सेवानिवृत्त हुए 3 शिक्षक गण विदाई समारोह कर दी विदाई Retired 3 teachers performed farewell ceremony

 सेवानिवृत्त हुए 3 शिक्षक गण विदाई समारोह कर दी विदाई

अमर सिंह मेवाडा

शाजापुर/अकोदिया समीपस्थ ग्राम मदाना गांव के शासकीय स्कूल में अध्ययनरत शिक्षक जो कि28 वर्षों तक लगातार ग्राम मदाना गांव के शासकीय स्कूलों में अपनी सेवाएं अर्पण की है ऐसे सम्मानीय श्री राम सिंह मेवाड़ा का सेवानिवृत्त होने पर आज विदाई समारोह का आयोजन आयोजित किया गया था समारोह के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिसोदिया विशेष अतिथि के रुप में हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य संजय स्वर्णकार आदि ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई गौरतलब है 

शाजापुर/अकोदिया समीपस्थ ग्राम मदाना गांव के शासकीय स्कूल में अध्ययनरत शिक्षक जो कि28 वर्षों तक लगातार ग्राम मदाना गांव के शासकीय स्कूलों में अपनी सेवाएं अर्पण की है ऐसे सम्मानीय श्री राम सिंह मेवाड़ा का सेवानिवृत्त होने पर आज विदाई समारोह का आयोजन आयोजित किया गया था समारोह के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिसोदिया विशेष अतिथि के रुप में हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य संजय स्वर्णकार आदि ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई गौरतलब है

कि ग्राम मदाना गांव के निवासी व शासकीय शिक्षक कमल सिंह सिसोदिया तेज सिंह यादव राम सिंह सिसोदिया को सेवानिवृत्त होने के तपश्चात ग्राम मदाना गांव मे संचालित शासकीय शिक्षक परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन आयोजित किया गया जिसमें समस्त शिक्षकों कार्यक्रम के अतिथि गणों ने स्कूली छात्र छात्राओं की उपस्थिति में अपना उद्बोधन दिया 

इस दौरान सम्मानीय बुधनी प्रचारक मुकेश जी मेवाड़ा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कुमेर सिंह जी अध्यापक बाबासाहेब राणे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र रघुवंशी कृपाल सिंह बादशाह शिक्षक खुमान सिंह मेवाडा अजब सिंह चावड़ा लखन सिंह मेवाडा मंच संचालक महेश सिसोदिया सहित शिक्षा परिवार के अनेक शिक्षक गण शिक्षिका वह ग्रामीण जन उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हुए शिक्षक राम सिंह मेवाडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त जरूर हुआ हूं लेकिन आपके दिलो-दिमाग में हमेशा ही बषा रहूंगा क्योंकि मदाना गांव से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है

 मदाना गांव में लंबे समय से कार्यरत था हर संभव लोगों ने मदद की शिक्षा जगत में स्कूल अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने इस स्कूल और गांव का नाम रोशन किया मैं जब तक जिऊंगा जब तक इस गांव के तमाम लोगों के दिलों दिमाग में मेरा स्थान स्थापित रखूंगा की बातें कही हैं कार्यक्रम के दौरान ग्राम मदाना गांव के पूर्व अध्यापक कुमेर सिंह सिसोदिया के पुत्र वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने ग्राम मदाना गांव की शासकीय कन्या शाला एक कंप्यूटर भी भेंट किया इससे पहले भी सिसोदिया परिवार द्वारा स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राएं जो अच्छे अंक से पास हुई है उन्हें कंप्यूटर भैट कर चुके हैं

Post a Comment

0 Comments