Top News

विश्व प्रसिद्ध सर्व धर्म आस्था का केंद्र हुसैन टेकरी हुसैनी मिशन का चूल का कार्यक्रम संपन्न। Hossain Tekri Hussaini Mission, the center of world famous all religion faith, concluded the program of Chul.

 विश्व प्रसिद्ध सर्व धर्म आस्था का केंद्र हुसैन टेकरी हुसैनी मिशन का चूल का कार्यक्रम संपन्न। 

डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु आए,जिला प्रशासन ओर हुसैन टेकरी प्रबंध कमेटी व्यवस्था में मुस्तैदी से जुटे रहे।


नाहरू मोहम्मद दबंग देश जावरा ।

 हुसैन टेकरी पर आज चूल का मुख्य कार्यक्रम धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलने का संपन्न हुआ ।कार्य क्रम को देखने लग भग डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु देश विदेश से आए । उल्लेखनीय है कि आज संपन्न हुए मुख्य कार्यक्रम हुसैन टेकरी शरीफ पर 140 वां चेहल्लुम मनाया गया।धार्मिक स्थल पर दो दिन पूर्व से श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ गई थी। टेकरी पर पैर रखने की जगह नहीं बची । श्रद्धालु रात को खुले में ही सोते देखे गए।रात गुरुवार शुक्रवार की रात्रि को हुई वर्षा से खुले में सोने वालो को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

हुसैन टेकरी पर आज चूल का मुख्य कार्यक्रम धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलने का संपन्न हुआ ।कार्य क्रम को देखने लग भग डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु देश विदेश से आए । उल्लेखनीय है कि आज संपन्न हुए मुख्य कार्यक्रम हुसैन टेकरी शरीफ पर 140 वां चेहल्लुम मनाया गया।धार्मिक स्थल पर दो दिन पूर्व से श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ गई थी। टेकरी पर पैर रखने की जगह नहीं बची । श्रद्धालु रात को खुले में ही सोते देखे गए।रात गुरुवार शुक्रवार की रात्रि को हुई वर्षा से खुले में सोने वालो को परेशानी का सामना करना पड़ा।


रोजों के बाहर लोबान लेने हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े तथा मुख्य धर्म स्थल की जियारत की । गुरुवार 15 सितंबर को हुसैनी मिशन के साथ ही अंजुमने अब्बासिया और हिंदूअंजुमन सक्काए सकीना ने अलम के अलग - अलग जुलूस निकाले । हुसैनी मिशन द्वारा मुनव्वर मुकदम की सरपरस्ती में16 सितंबर सुबह 10 बजे बनी असद के काफिले का मंजर पेश किया गयाओर शाम 5 बजे छोटे रोजे पर ताजिया उठाया गया। यहां ये बता दे कि अधिकांश धार्मिक कार्यक्रम हुसैनी मिशन के मुनव्वर मुकादम की सरपरस्ती में आयोजित हुए।16 सितंबर की रात 10 बजे आग पर मातम का मुख्यआग पर मातम खंदक बरपा।धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलने का हुआ । ईसी मुख्य कार्यक्रम को देखने लाखो की भीड़ जुटती है। 

 चूल में अंगारों पर सबसे पहले निकलने के लिए हुसैनी मिशन द्वारा लकी ड्रॉ से 21 दूल्हों का चयन किया गया।ये रात दस बजे के लगभग धधकते अंगारों से निकले इनके निकलने के बाद शिया पुरुष व महिलाएं निकली । फिर रात 11 बजे चूल स्थल आमजन के लिए खोल दिया गया । इनमे अधिकांश ला इलाज बीमारी से ग्रस्त मानसिक रोगी थे।एसी मान्यता है कि चूल पर से निकलने से ला इलाज बीमारी खत्म हो जाती है। हमेशा की तरह इस बार भी हुसैन टेकरी पर मनाए जा रहे चेहल्लुम में कश्मीरी जायरीन काफी तादाद में आए हैं । 

 यहां से गुजर रहा रोजाना रोड पर वाहनों का प्रवेश बंद कर मुख्य मार्ग रोजाना रोड़ पर वाहन प्रतिबंधित किए गए । वाहनों के लिए रोजाना रोड़ , शनि मंदिर के पास , बामनखेड़ी रोड़ पर , उज्जैन बायपास एसआर पेट्रोल पंप के पास पार्किंग की वयवस्था प्रशासन द्वारा की गई । सारी व्यवस्थाओं पर अधिकारी निगाह बनाए हुए थे । चूल तक भीड़ कंट्रोल करने के लिए लोगों को साढ़े 3 किमी का रास्ता पैदल चलकर पार कर चूल स्थल पर पहुंचने की व्यवस्था और चार चूल स्थल बनाए जाने से व्यवस्था बनी रही।

  प्रबंध समिति हुसैन टेकरी शरीफ वक्फ का चार्ज लेने के बाद यह पहला चेहल्लुम था। कमेटी ने इसे चेलेंज की तराह लिया। कमेटी अध्यक्ष रऊफ मोहम्मद कुरेशी, सचिव बाले खान कोषाध्यक्ष रफीक शाह, सदस्य सर्व श्री सय्यद नासिर अली, शाह नवाज खान,इकबाल खान उनकी टीम व टेकरी कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से रात भर व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे ।

     मौके पर जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ,एसपी अभिषेक तिवारी दो दिन से यही पर व्यवस्था में लगे रहे। इसके साथ जावरा सीएसपी अभिषेक आनंद , शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी , औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया , यातायात थाना प्रभारी सोनू वाजपेयी सहित पुलिस बल मौजूद व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद रहै ।

Post a Comment

Previous Post Next Post