जैन समाज व जीव दया अभियान के तहत आरडी गार्डी कॉलेज में हुए निःशुल्क सफल ऑपरेशन Free successful operation in RD Gardi College under Jain Samaj and Jeev Daya Abhiyan

 जैन समाज व जीव दया अभियान के तहत आरडी गार्डी कॉलेज में हुए निःशुल्क सफल ऑपरेशन Free successful operation in RD Gardi College under Jain Samaj and Jeev Daya Abhiyan


थांदला। जैन समाज व जीव दया अभियान के संयुक्त तत्वाधान में सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे है। झाबुआ अंचल के पेटलावद शहर व थांदला में आरडी गार्डी के सहयोग से प्रत्येक माह की 10, 20 व 30 तारीख को विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा कर उनमें आँखों से संम्बन्धित, दिल, स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी व जोड़ो आदि विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रोगियों के निःशुल्क ऑपरेशन किये जा रहे है।

थांदला। जैन समाज व जीव दया अभियान के संयुक्त तत्वाधान में सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे है। झाबुआ अंचल के पेटलावद शहर व थांदला में आरडी गार्डी के सहयोग से प्रत्येक माह की 10, 20 व 30 तारीख को विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा कर उनमें आँखों से संम्बन्धित, दिल, स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी व जोड़ो आदि विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रोगियों के निःशुल्क ऑपरेशन किये जा रहे है।


अंचल के स्वास्थ्य शिविर संयोजक पवन नाहर ने बताया कि विगत दिनों 10 व 20 तारीख को स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मरीजों को निःशुल्क वाहन सुविधा द्वारा उज्जैन आरडी गार्डी कॉलेज भेजे गए थे जिनमें से थांदला क्षेत्र की 2 महिला मरीजों का बड़ा (बच्चेदानी) ऑपरेशन, पेटलावद के 1 मरीज के हर्निया का ऑपरेशन, थांदला की एक महिला मरीज को कमर के पीछे नशे दबी हुई व नर्सों के गुच्छों की गठन भी बनी हुई थी ऐसे क्रिटिकल केस की न्यूरो सर्जरी सफलता पूर्वक की गई। 

एक गम्भीर मरीज जिनको ब्रेन हेमरेज हुआ था तथा वे सर्वाइकल और मल्टीकंपलेक्स आदि समस्याओं से भी पीड़ित थे उनके ब्रेन तथा स्पाइन की एमआरआई सिटी स्कैन आदि जांच निशुल्क कर उपचार किया गया। एक अन्य गम्भीर मरीज के यूट्रस में बड़ी गठान का ऑपरेशन होना है वही एक मरीज की नसे दबी हुई है जिनका उपचार चल रहा है। इन सभी रोगियों ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों व पूरे मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए संस्था को धन्यवाद दिया है। आपको बता दे कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज द्वारा ऐसे मरीजों जिनके ऑपरेशन में लाखों का खर्च आता है उनका शिविर के माध्यम से मुफ्त ईलाज किया जा है। यदि आपके आसपास ऐसे कोई गम्भीर मरीज हो तो कृपया शिविर संयोजक डॉ कैलाश शर्मा 9977261930, भरत भंसाली 8770935562, पवन नाहर के 9424567444, 9827827333 नम्बर पर सम्पर्क कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिला सकते है।

Post a Comment

0 Comments