मशहूर प्लेबैक सिंगर चारुल जैन सम्मानित Famous playback singer Charul Jain honored

 मशहूर प्लेबैक सिंगर चारुल जैन सम्मानित

थांदला। रोटरी इंटरनेशनल शपथविधि एवं सम्मान समारोह में डिस्ट्रिक गवर्नर जिनेन्द्र जैन, शपथविधि अधिकारी ऋतु गोवर, ग्रांट कमेटी चेयरमैन सुशील मल्होत्रा, असी. गवर्नर मनोज अरोड़ा, रीजनल कॉर्डिनेटर भरत मिस्त्री, समाजसेवी नगीनलाल शाहजी, हँसमुखलाल सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक की मौजूदगी में थांदला रोटरी क्लब संजीवनी के अध्यक्ष कमलेश जैन "दायजी", सचिव उमेश ब्रजवासी, 

थांदला। रोटरी इंटरनेशनल शपथविधि एवं सम्मान समारोह में डिस्ट्रिक गवर्नर जिनेन्द्र जैन, शपथविधि अधिकारी ऋतु गोवर, ग्रांट कमेटी चेयरमैन सुशील मल्होत्रा, असी. गवर्नर मनोज अरोड़ा, रीजनल कॉर्डिनेटर भरत मिस्त्री, समाजसेवी नगीनलाल शाहजी, हँसमुखलाल सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक की मौजूदगी में थांदला रोटरी क्लब संजीवनी के अध्यक्ष कमलेश जैन "दायजी", सचिव उमेश ब्रजवासी,


संयोजक पवन नाहर, समकित तलेरा, आत्माराम शर्मा, विवेक व्यास, कादर शेख आदि सदस्यों द्वारा कनेरिया म्यूजिकल ग्रुप को सम्मानित किया गया। ग्रुप में एक मात्र फीमेल प्लेबैक सिंगर चारुल को उनके द्वारा सुमधुर गीत गायन के लिए तिरँगा बैच लगाकर व तिरँगा दुपट्टा पहनाते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर के प्रबुद्धजन गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, पत्रकार व रोटरी क्लब झाबुआ, पेटलावद व मेघनगर के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments