विश्व कल्याण को लेकर नो दिवसीय शिवशक्ति महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न।
महायज्ञ समापन होने परे आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद।
दबंग देश संवाददाता आगर मालवा।
विश्व कल्याण का उद्देश्य लेकर आगर मालवा में प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव धाम मंदिर परिसर में 9 दिवसीय 108 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ भक्तों द्वारा पूर्णाहूति के साथ सम्पन्न हुआ। इस दिन संत महामण्डलेश्वर हरिद्वार से पधारी अनंत विभूषित मां शिवांगीनंद गिरी ने महाआरती की। मंहायज्ञ समापन होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जहां हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिर परीसर में विश्व कल्याण के निमित्त 125 पंडित यहां 1 जून से 9 दिनों तक 108 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ कर रहे थे।
जिसमें आगर सहित आसपास के क्षेत्र और कई प्रदेशों के भक्त शामिल होकर आहुतियां डालने आए। मंदिर परिसर में इसके लिए 120 बाय 120 फिट जमीन पर 55 फिट ऊंची सात मंजिला भव्य यज्ञशाला भी बनाई गई थी। यज्ञ के बाद प्रतिदिन महामंडलेश्वर शिवांगीनंद गिरी के मुखारबिन्द से शाम 5 से 7 बजे तक धार्मिक प्रवचन और शाम 7 से 8 बजे तक प्रतिदिन सत्संग भी किया ंजाता आ रहा था जिसमें क्षेत्र के भक्त बडी संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ ले रहे थे।

Post a Comment