Top News

शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत एनएसयूआई ने कुलपति के नाम का ज्ञापन सौपा। NSUI submitted a memorandum in the name of the Vice Chancellor under the Save the country campaign, Save Education.

 शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत एनएसयूआई ने कुलपति के नाम का ज्ञापन सौपा। 

सुनील कवलेचा दबंग देश आगर मालवा। 

जिला मुख्यालय पर शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत नेहरू शासकीय कॉलेज की प्राचार्य रेखा गुप्ता को कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय के नाम का एनएसयूआई नें ज्ञापन सोपा। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि विक्रम विश्विद्यालय द्वारा 12 जनवरी से छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा कराने के आदेश जारी कर दिये हैं छात्रों द्वारा कल जब उच्च शिक्षा मंत्री से परीक्षा ओपन बुक से कराने की मांग की तो उनके द्वारा कहा गया कि वैट एंड वॉच यानी कोरोना से बच्चे संक्रमित हो जायेंगे उसके बाद मंत्री फैसला ले गए इसके विरोध में आज मांग की गई कि कई प्रोफेसर व छात्र कोरोना संक्रमित हो गए हैं आगर में भी कोरोना तिव्रगति से फेल रहा है छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए कालेज की परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से या ऑनलाइन करवाए जाने,छात्रों की रुकी हुई छात्रवृती को तत्काल व समय पर देने,


आगर विधि कॉलेज में स्थाई स्टाफ की नियुक्ति व छात्रों से अधिक फीस वसूली को कम करने की मांग,सोयत शासकीय कॉलेज का नाम शहीद स्व. बनवारी लाल राठौर के नाम से रखे जाने व स्थाई प्राचार्य,प्रोफेसर,भृत्य,चौकीदार की नियुक्ति की मांग की गई वही कार्यकर्ताओ ने मुख्य द्वारा पर पर तख्ती लेकर धरने पर भी बेठे। इस अवसर पर इमरान अली नगर अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष विष्णु गुर्जर, कॉलेज अध्यक्ष देनप राहुल मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष तरवन राजपूत,समीर लाला, एनएसयूआई जिला समन्वयक श्रवण नायक, लोकेश गुर्जर, किशोर गुर्जर, विशाल चौहान,राहुल मालवीय, विजय गुर्जर, सुजल माली, तुषार पांडये,हर्ष शर्मा,सुमित बाथम, नेपाल सिंह, दशरथ बना,हरिओम विश्वकर्मा, राधे पंवार,मुकेश मालवीय,संदीप यादव, मुकेश मालवीय, मनोज मालवीय, गोविंद गुर्जर,शिवराज राजपूत, राधे मालवीय,आलोक बागड़ी, श्याम परमार, रामेश्वर सूर्यवंशी, कमल सिंह सिसोदिया, अंबाराम मालवीय, रामबाबू  सोंधिया, कमल सिंह सिसोदिया, रवि सेन, दशरथ राजपूत, रामबाबू मालवीय, भविष्य गुर्जर, सुमित, श्याम टेलर आदि मौजुद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post