Top News

बिछड़ौद की बेटी डॉ. अर्चना को कोरोना योद्वा सम्मान से किया सम्मानित। Bichhod's daughter Dr. Archana honored with Corona Yoddha Award.

 बिछड़ौद की बेटी डॉ. अर्चना को कोरोना योद्वा सम्मान से किया सम्मानित।  

सुनील कवलेचा दबंग देश बिछड़ौद । 

नगर की श्रीगणेश कालोनी में निवास करने वाले वरिष्ठ ंआचार्य पं. घनश्याम उपाध्याय की पुत्रि नगर की बेटी ने कन्नौद जिला देवास में सीएचओ क पद पर अपनी सेवा देते हुए कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा प्रदान की गई वही उसके द्वारा जन जागृति कार्यों के लिए उसको गत दिवस कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया । 

इस पर नगरवासियों ने बेटी को शुभकामनाएं दी। जानकारी आशा सहयोगिनी प्रभा उपाध्याय बिछड़ौद ने दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post