बिछड़ौद की बेटी डॉ. अर्चना को कोरोना योद्वा सम्मान से किया सम्मानित।
सुनील कवलेचा दबंग देश बिछड़ौद ।
नगर की श्रीगणेश कालोनी में निवास करने वाले वरिष्ठ ंआचार्य पं. घनश्याम उपाध्याय की पुत्रि नगर की बेटी ने कन्नौद जिला देवास में सीएचओ क पद पर अपनी सेवा देते हुए कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा प्रदान की गई वही उसके द्वारा जन जागृति कार्यों के लिए उसको गत दिवस कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इस पर नगरवासियों ने बेटी को शुभकामनाएं दी। जानकारी आशा सहयोगिनी प्रभा उपाध्याय बिछड़ौद ने दी ।
Post a Comment