अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने नव वर्ष 2022 कैलेंडर का किया विमोचन
गंजबासौदा :- अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का वार्षिक नवीन कैलेंडर का विमोचन गंज बासौदा ग्यारसपुर क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की संयोजक श्रीमती लीना संजय जैन टप्पू के मुख्य अ आथित्य में किया गया। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री इंजीनियर के.एम. कनकने, जिला अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, जिला कार्याध्यक्ष अशोक अग्रवाल (मंकू जी), जिला महामंत्री दिनेश गुप्ता, गंजबासौदा इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रणय जैन 'सर', महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता माहेश्वरी ,श्रीमती संगम गोयल, जिला प्रभारी श्रीमती मंजू ओसवाल बासौदा के प्रभारी मनोज गुप्ता तहसील इकाई त्योंदा के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता, सहित वैश्य महासम्मेलन के अनेक सदस्यगण की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया।
ज्ञात हो भारतवर्ष की लगभग 382 समाज की जातियाँ का वैश्य समाज के अंतर्गत आती है।
वार्षिक बैठक में पदाधिकारियों द्वारा संगठन की आवश्यकता के महत्व पर प्रकाश डाला गया । राजनीतिक क्षेत्र या सामाजिक क्षेत्र सभी को मिलजुल कर एक साथ एकमत होकर अपने अपने धर्मों के अनुसार उपासना, पूजा, अर्चन एवं सामाजिक गतिविधि संचालित करते हैं। सभी व्यापारियों को एक दूसरे समाज को अपने कार्यक्रमों में आमंत्रित कर संगठित होकर एक दूसरे को सहयोग करें। बैठक में संगठन के संदर्भ में अनेक योजनाओं एवं सक्रियता को लेकर विचार विमर्श हुआ। वैश्य महासंघ की अनेक जानकारियां वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रभारी विनोद गुप्ता द्वारा दी गई।
बैठक में श्रीमती राजमणि सोनी, श्रीमती गुप्ता, श्रीमती सुरेखा जैन, संतोष जैन, शैलेंद्र जैन, अर्पित महेश्वरी, दीपेश जैन (पारस) शिव कुमार जैन शिबू' भाई तपन गोसर, आवेग जैन सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी वैश्य महासम्मेलन के महामंत्री सतीश जैन मंत्री द्वारा दी गई।
Post a Comment