Top News

घट्टिया तहसील में कई जगहो पर हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण।Plantation done on Hariyali Amavasya at many places in Ghattia Tehsil.

 घट्टिया तहसील में कई जगहो पर हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण। 

कुमार्डी में किसान संघ के तहसील सचिव ने किया पौधारोपण

सुनील कवलेचा दबंग देश उज्जैन।

जिला मुख्यालय की घट्टिया तंहसील में स्थित अति प्राचीन डुण्डेश्वर महादेव, ग्राम पंचायत झीतरखेडी सामुदायिक, स्वच्छता परिसर पर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत झितरखेडी के सरपंच प्रतिनिधी मूलचंद पाटीदार, सचिव राजू शर्मा , डुण्डेश्वर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष पदम सिंह पटेल, सलामता सरपंच सुमेर सिंह परिहार , समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

कुमार्डी में किसान संघ के तहसील सचिव ने किया पौधारोपण

पानबिहार में ग्रामविकास प्रस्फुटन समिती ने किया पौधारोपण।

घट्टिया तहसील की उपतहसील पानबिहार मे भी हरियाली अमावस्या पर पानबिहार तालाब, मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पर ग्रामविकास प्रस्फुटन समिति द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमे 1 त्रिवेणी और 10 फलदार पौधे, 2 बेलपत्र का पौधारोपण किया गया 

इस अवसर पर जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक शिव प्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक सचिन शिम्पी भी उपस्थित रहे  ब्लाक समन्वयक मीना त्रिवेदी,  परामर्शदाता कैलाश यादव, पवन राठौर,  रचना शर्मा,  मनोहर सिंह, रामगोपाल  जाधव, राठौर, कमल सिंह राठौर, धमेंद्र पाटीदार,  राजेन्द्र सोलंकी,लक्ष्मण सोलंकी, नीलेश  चौहान, तूफान  सिंह, रणवीर ,  लखन  हेमेंद्र पाटीदार, नवीन  चौहान,   रामनारायण  चौहान  कपिल शर्मा , विजय सोलंकी आदि मौजुद रहे। जानकारी रचना शर्मा ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post