Top News

बीना से उदयपुर जा रही कावड़ यात्रा का कुरवाई नगर में किया गया स्वागतKavad Yatra going from Bina to Udaipur was welcomed in Kurwai Nagar

 

बीना से उदयपुर जा रही कावड़ यात्रा का कुरवाई नगर में किया गया स्वागत

दबंग देश अभिषेक जैन

कुरवाई-इटावा गणेश उत्सव समिति बीना के द्वारा निकाली जा रही कावड़ यात्रा का स्वागत अभिषेक राजपूत मित्र मंडली के द्वारा कुरवाई के बीना तिराहा पर किया गया । कावड़ यात्रा बीना इटावा वार्ड से प्रारंभ होकर उदयपुर शिव मंदिर तक निकाली गई जिसमें कई भक्त मौजूद थे 


अभिषेक राजपूत के द्वारा काबडियों को फल एवं पानी की व्यवस्था कराई गई एवं ढोल नगाड़ों व बाबा महाकाल के जयकारों के साथ स्वागत तथा उत्साह वर्धन किया गया इस दौरान आकाश श्रीवास्तव विवेक प्रजापति राम बड़वानी आदि श्रद्धालु मौजूद थे यह यात्रा रात्रि विश्राम मंडी बामोरा में करते हुए आज प्रातः उदयपुर के लिए प्रस्थान करेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post