आज आम आदमी पार्टी की जिला इकाई की तरफ से रेलवे अंडर ब्रिज और छोटी पुलिया पर बारिश में जलभराव को ले कर जल सत्याग्रह किया गया।
बरसते पानी मे 3 बजे से सत्याग्रह शुरू किया गया हर बार थोड़ी सी बारिश से पुलिया में घुटनो तक पानी भर जाता है
जिससे आम लोगो रहवासियो को आने जाने में बहुत परेशानी होती है।अनेक वर्षों से इस परेशानी के लिए रहवासियो की तरफ से भी अनेको बार नगरपालिका के अधिकारियों और तत्कालीन जिला कलेक्टर महोदय को भी अवगत करवाया गया पर इस समस्या का आज तक कोई भीहल नही निकला।आज आम आदमी पार्टी की तरफ से anil जी पिप्लादिया के सानिध्य में जल सत्याग्रह किया गया ।सत्याग्रह के साथ आंशिक रूप से वाहनों के आवागमन को सांकेतिक रूप से रोक कर एस डी एम, cmo श्री सी पी राय को भी वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया । cmo सी पी राय से बात होने पर उन्होंने स्पष्ट रूप से अपनी जिले की प्रबंधन की कमियों की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुई ।स्वास्थ्य अधिकारी श्री विश्वास जी शर्मा की जिम्मेदारी बताया और कहा ये उन्ही का काम है उन्ही से आप लोग बात करे।जिले के प्रबंधन अधिकारी जब अपनी जिम्मेदारियों को एक दूजे के ऊपर थोपने का काम करते है तो आम जनता की को सुनेगा ।
इसीलिए विगत अनेक वर्षों से स्थानीय रहवासियो की कोई बात नही सुनी गई और न ही कोई हल निकालने की कोशिश की गई जिसके कारण आज आम आदमी को 2 घण्टे तक चले इस कीचड़ सत्याग्रह को अंजाम देना पड़ा।इस सत्याग्रह के बारे में पता चलने पर पुलिया पर वस्तुस्थिति को देखने आए विश्वास जी शर्मा से बात करने पर उन्होंने आश्वाशन दिया कि जल्द ही यहाँ का अतिक्रमण हटाया कर स्थाई हल निकाला जाएगा ।इस आंदोलन मेंअनिलजी पिप्लादिया, छोटू भैया जी तोतला ,बालचंद जी वर्मा,राजिंदर कौर ,सरफ़राज़ कुरेशी,मस्जिद हुसैन जी,तथा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments