विधायक दिलीपसिंह परिहार ने जन्मतिथि पर कार्यकर्ताओं के साथ किया वृक्षारोपण
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- नीमच क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह परिहार का आज तिथि के अनुसार जन्म दिवस है। जिसे परिहार द्वारा अपने निज निवास पर सादगी पूर्ण ढंग से कार्यकर्ताओं के बीच मनाया एवं फलदार वृक्षों का पौधा रोपण कर प्रकृति बचाने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि आप सभी मेरे जन्म दिवस के अवसर पर पौधारोपण करे, गरीबों की मदद करें, गाय को घास आदि खिलाकर मानव मात्र की सेवा कर पुण्य लाभ ले तथा किसी भी प्रकार के पोस्टर,माला एवं मिठाई आदि द्वारा मेरा जन्मदिन ना मनाए। इस अवसर पर परिहार द्वारा सभी शुभचिंतकों व समर्थकों जिन्होंने ने सोशल मीडिया व विभिन्न माध्यमों से शुभकामनाएं प्रेषित की है उन सभी को धन्यवाद दिया। यहां गायत्री परिवार के सदस्य भी विधायक परिहार को अपनी और से बधाई देने पहुंचे एवं उन्होंने भाट खेड़ा स्थित श्रीमद गोशाला में गायों के उपयोग हेतु भीषण गर्मी में पानी की किल्लत को देखते हुए जल आपूर्ति हेतु नलकूप हेतु मांग की जिसे परिहार द्वारा तत्काल मानते हुए स्वीकृति दी जिस हेतु सभी गायत्री परिवार के सदस्यों ने आभार माना।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री सत्यनारायण गोयल, भादवा माता मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत, दीनदयाल मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, पूर्व पार्षद विजय बाफना, निलेश पाटीदार अंशुल चांगल, सुनील तंवर, राम गोपाल पाराशर आदि उपस्थित थे।
0 Comments