नीमच जिले में कोविड वेक्सीन के एक लाख 55 हजार 900 डोज लगे One lakh 55 thousand 900 doses of Kovid vaccine were taken in Neemuch district

 नीमच जिले में कोविड वेक्सीन के एक लाख 55 हजार 900 डोज लगे 

कोविड टीकाकरण अभियानातर्गत नीमच जिले में निरंतर आमजनो को टीके लगाये जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रतिदिन वेक्सीन सेंटर पर बड़ी संख्या में टीके लगा रहा है। जिले में 16 जून की स्थिति में प्रथम डोज लगने वालो की संख्या एक लाख 33 हजार 753 है, वहीं दूसरा डोज प्राप्त करने वालो की संख्या 22 हजार 212 है। इस प्रकार जिले में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 से अधिक और 18 से अधिक आयु वर्ग को अब तक एक लाख 55 हजार 965 डोज वेक्सीन लग चुकी है। टीकाकरण अभियान एक जन आन्दोलन के रूप में नीमच में जिला सफलतापूर्वक चल रहा है। जिला कलेकटर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में तीनों विकासखंड में नियमित टीकाकरण सत्र आयोजन कर टीके लगाये जा रहे है। 

कोविड टीकाकरण अभियानातर्गत नीमच जिले में निरंतर आमजनो को टीके लगाये जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रतिदिन वेक्सीन सेंटर पर बड़ी संख्या में टीके लगा रहा है। जिले में 16 जून की स्थिति में प्रथम डोज लगने वालो की संख्या एक लाख 33 हजार 753 है, वहीं दूसरा डोज प्राप्त करने वालो की संख्या 22 हजार 212 है। इस प्रकार जिले में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 से अधिक और 18 से अधिक आयु वर्ग को अब तक एक लाख 55 हजार 965 डोज वेक्सीन लग चुकी है। टीकाकरण अभियान एक जन आन्दोलन के रूप में नीमच में जिला सफलतापूर्वक चल रहा है। जिला कलेकटर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में तीनों विकासखंड में नियमित टीकाकरण सत्र आयोजन कर टीके लगाये जा रहे है।


जिले के जनप्रतिनिधि भी आमजनों को टीके लगाने के लिए प्रेरित कर रहे, साथ ही सामाजिक संगठन, जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटीयर्स, धर्मगुरु, व्यापारी संगठन, पंचायती राज के जनप्रतिनिधि भी लोगो को टीके लगवाने में सहयोग कर रहे है। आज ग्रामीण क्षेत्रों में 36 वेक्सीन सेन्टर पर टीकाकरण हुआ।जिसमे 2 हजार 940 को टीके लगने का लक्ष्य रखा गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय ने बताया, कि‍ जिले में आमजनो को वेक्सीन लगाईं जा रही है। सीएमएचओ डॉ.महेश मालवीय ने सभी से अपील की है, कि‍ सभी अपनी बारी आने पर नजदीकी सेंटर पर जाकर वेक्सीन जरुर लगवाए। कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण और मास्क पहने, हाथ धोएं और दूरी बनाएं रखें। 

महाविद्यालय के युवा वेक्सीन के प्रति करेंगे जागरूक- युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान के तहत जिला स्तर पर सभी शासकीय महाविद्यालयो प्राध्यापकों का कोविड अनुकूल व्यवहार और कोविड टीकाकरण के बारे में पीजी कोलेज नीमच के प्रचार्य डॉ.एल.एन.शर्मा और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.एल. मालवीय द्वारा उन्मुखीकरण बुधवार को किया गया। सभी मास्टर ट्रेनर अपने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कोविड से बचाव व टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments