अहिंसा यात्रा का 17 जुन को रतलाम जीले मे प्रवेश Always decorate with knowledge and values

 अहिंसा यात्रा का 17 जुन को रतलाम जीले मे प्रवेश

पवन नाहर रतलाम/झाबुआ।

 राजकीय अतिथी तेरापंथ के 11 आचार्य महाश्रमणजी 3 देस व 51000 कि.मी. की अहिसां यात्रा लेकर अभी म.प्र मे प्रवास पर है इसी के साथ झाबुआ जिले की यात्रा पूर्ण होकर दिनांक 17 जुन को रतलाम जिले मे ग्राम रानीसिंग ( रतलाम झाबुआ मार्ग ) में आचार्य महाश्रमण अपनी धवल सेना के साथ प्रवेश करेंगे वर्तमान में यात्रा मे 27 संत व 11 सतियो का विहार चल रहा है । कुछ संत का रतलाम मे पुर्व में पदार्पण हो चुका है । अहिंसा यात्रा का उद्देश्य नैतिकता, सदभावना, नशामुक्ति का प्रचार प्रसार करना है। आचार्य महाश्रमणजी 17 वर्ष बाद आचार्य के रुप में पदार्पण हो रहा है 

राजकीय अतिथी तेरापंथ के 11 आचार्य महाश्रमणजी 3 देस व 51000 कि.मी. की अहिसां यात्रा लेकर अभी म.प्र मे प्रवास पर है इसी के साथ झाबुआ जिले की यात्रा पूर्ण होकर दिनांक 17 जुन को रतलाम जिले मे ग्राम रानीसिंग ( रतलाम झाबुआ मार्ग ) में आचार्य महाश्रमण अपनी धवल सेना के साथ प्रवेश करेंगे वर्तमान में यात्रा मे 27 संत व 11 सतियो का विहार चल रहा है ।

17 वर्ष पुर्व आचार्य श्री युवाचार्य के रुप मे आचार्य महाप्रज्ञजी के साथ मे पदार्पण हुआ था । इस यात्रा को लेकर रतलाम जिले के जैन - जैनेतर मे काफी उत्साह है । यात्रा का प्रवास रतलाम जिले में लगभग 11 दिन का प्रवास रहेगा । इस दौरान आपका रानिसिंग , मुंदड़ी , छत्री बिरमावल , रेनमउ , धराड़ , होते हुए रतलाम मे दिनांक 22 जुन को भव्य प्रवेश होगा आपका 22-23-24 जुन को रतलाम मे ही प्रवास रहेगा तत्पश्चात जावरा होते हुए यात्रा भिलवाड़ा ( राजस्थान ) कि ओर बड़ेगी । मालवा सभा के मंत्री श्री कमलेशजी बम ने बताया की रतलाम जिले में प्रवेश के दौरान में रतलाम जिले के सांसद गुमानसिंहजी विधायक , ग्रामिण विधायक हर्ष गेहलोत व सभी राजनैतिक पार्टिया के जनप्रतिनिधी व रतलाम के श्रावक - श्राविका प्रशाशनीय अमला आदि आचार्य श्री की अगवानी करेंगे । 

राजकीय अतिथी तेरापंथ के 11 आचार्य महाश्रमणजी 3 देस व 51000 कि.मी. की अहिसां यात्रा लेकर अभी म.प्र मे प्रवास पर है इसी के साथ झाबुआ जिले की यात्रा पूर्ण होकर दिनांक 17 जुन को रतलाम जिले मे ग्राम रानीसिंग ( रतलाम झाबुआ मार्ग ) में आचार्य महाश्रमण अपनी धवल सेना के साथ प्रवेश करेंगे वर्तमान में यात्रा मे 27 संत व 11 सतियो का विहार चल रहा है ।

इस हेतु मालवा सभा के सभी पधाधिकारी तैयारी में जुटे हुए है । ज्ञात रहै रतलाम प्रवास के दौरान कई वी आई पी जनप्रतिनिधीगण व कई संस्थाऔ के पदाधिकारि आचार्य श्री महाश्रमणजी के दर्शन लाभ हेतु पहुंचेगें । मार्ग में जिला प्रभारी मंत्री ने किए दर्शन महाश्रमणजी गाँव के लोगों को आशीर्वाद देते हुए विहार कर रहे थे इस दौरान झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने उनके दर्शन कर मंगल आशीर्वाद लिया वही अंचल के लोगों में अहिंसा, नशामुक्ति व नैतिक मूल्यों के संचार के लिए सभी मुनिवृन्द का आभार माना।

Post a Comment

0 Comments