पाटी नगरवासियों ने शोक संतप्त परिवारों के बीच खेली होली
बड़वानी दिपक मालवीया दबंग देश :-
जिले सहित ग्रामीण अंचल में आज धुलेंडी का पर्व मनाया गया।पाटी नगर में सुबह से सकल हिन्दू समाज ने शोक संतप्त परिवारों के निवास पर पहुंचकर सांत्वना दी। रंग डालकर त्योहार शुरू कराया। नगर में वर्षों से यह परंपरा चल रही है। इस दिन बच्चों ने जमकर होली खेली। बच्चों की टोलियां सड़कों पर निकली और एक-दूसरे को रंग लगाया। आगामी 19 मार्च को रंगपंचमी पर व्यापक रूप से होली खेली जाएगी।
धुलेंडी पर बच्चों और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। वहीं शोक संताप्त परिवारों के यहां पर पहुंचकर रंग-गुलाल किया। ऐसी मान्यता है कि किसी परिवार में गमी हो जाने पर रंग-गुलाल नहीं डलने तक शुभ कार्य नहीं किए जाते। धुलेंडी पर इस परंपरा का बड़ा महत्व है। धुलेंडी पर एक तरफ युवाओं की टोली होली के रंग में दिखाई दी तो दूसरी ओर महिलाओं ने भी पर्व पर एक-दूसरे रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
0 Comments