क्षत्रिय राजपूत समाज ने होली पर गैर निकली
दबंग देश दानिश जोये महेश्वर
मंडलेश्वर। पटलारा मोहल्ला जेल रोड स्थित राजपूत समाज धर्मशाला में सभी क्षत्रिय राजपूत समाज बंधु सुबह 7 बजे एकत्रित हुए। सामूहिक रूप गैर निकली नगर में राजपूत समाज के सरदार सिंह तोमर की पत्नी का स्वर्गवास हो गया था जिनकी पहली होली थी समाज बंधुओं ने परिवार वालो के साथ होली मनाई रंग गुलाल लगाया जिसके पश्चात प्रजापत मोहल्ला के समीप गांव की सबसे बड़ी होली जलाई जाती हैं होलिका दर्शन किए महिलाओं ने होलिका माता को जल चढ़ाया पुनः सभी समाजबंधु धर्मशाला में पहुंचे जहां पर अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई थी
सामाजिक गैर में क्षत्रिय राजपूत समाज के नवीन अध्यक्ष अर्जुन सिंह पटेल,भूपेंद्र सिंह चौहान,जितेंद्र सिंह पटेल,दीपक सिंह तोमर,हिम्मत सिंह पटेल,संजय सिंह पटेल, इंदर सिंह पटेल, मनोहर सिंह चौहान,भंवर सिंह पटेल ,त्रिभुवन सिंह तोमर,नरेंद्र सिंह पटेल, अनार सिंह चौहान,दिलीप सिंह पटेल,हरिराम सिंह चौहान गणेश सिंह पटेल,गिरीश सिंह चौहान, सहित सभी समाज बंधु गैर में उपस्थित थे।
0 Comments