शिक्षक संघ हरसूद ने नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए वाटर कुलर भेट किया।Teachers' Union Harsud presented water coolers to the Narmada Parikrama residents.

शिक्षक संघ हरसूद ने नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए वाटर कुलर भेट किया।

मुकेश मालवीया दबंग देश

हरसूद/होली के पावन अवसर पर शिक्षक संघ ब्लॉक हरसूद के सदस्यों ने मां नर्मदा की परिक्रमा करने वाले परिक्रमा वासियों को ठंडा जल उपलब्ध कराने हेतु मां नर्मदा परिक्रमा सेवा समिति छनेरा को एक वाटर कुलर भेट किया।मां नर्मदा परिक्रमा सेवा समिति पिछले कई वर्षों से परिक्रमा वासियों की सेवा कर रही है।

बाजार चौक छनेरा में नगर परिषद की ओर से भवन भी बनाया गया है।समिति में लगभग 200 सदस्य हैं।जो दिन रात परिक्रमा वासियों की सेवा में लगे रहते हैं। यहां प्रतिदिन 50 से अधिक परिक्रमा वासियों के लिए भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं समिति के द्वारा की जाती है।अब वाटर कुलर उपलब्ध होने से भीषण गर्मी में सभी परिक्रमा वासियों को शीतल जल उपलब्ध हो सकेगा।समिति को वाटर कुलर उपलब्ध कराते समय हुकुमचंद पटेल,सचिन राजोरिया, मुकाती सर,रमेश चंद्र ,सहित शिक्षक संघ के सभी शिक्षक एवं नर्मदा परिक्रमा सेवा समिति के सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments