भगवान भरोसे चल रहा है मक्सी में लाइट का कार्य लाइनमैन की दादागिरी से उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान The electricity work in Maksi is going on at the mercy of God, consumers are getting troubled due to the highhandedness of the lineman

भगवान भरोसे चल रहा है मक्सी में लाइट का कार्य लाइनमैन की दादागिरी से उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान 

उपभोक्ता ने की उपरोक्त लाइनमैन की 181 पर शिकायत 

राधेश्याम देवड़ा शाजापुर

मक्सी/मक्सी नगर में इन दोनों लाइनमेन दादागिरी देखी जा सकती है विद्युत विभाग में कार्य करने वाले लाइनमैन उपभोक्ताओं को आ शब्द के साथ अपना रुबाब झड़ते हुए देखे जा सकते हैं/यह मामला सामने आया है डायमंड फैक्ट्री स्थित इंदिरा बाई पति पप्पू सिंह लोधी का यहां पर उपरोक्त द्वारा अस्थाई कनेक्शन लेकर निरंतर बिल भरा जा रहा है मगर शनिवार की रात को किसी गाड़ी से उनकी केवल टूट जाने के कारण उन्होंने एमसीबी में कंप्लेंट करवा दी थी मगर कंप्लेंट के 12 घंटे होने के पश्चात भी कोई सुधार नहीं हुआ वही ड्यूटी पर तैनात जो कि इस शिफ्ट में कार्य कर रहा है नीरज मेवाड़ा लाइनमैन से उपभोक्ता के पति एवं लड़के ने उन्होंने बात की तो उन्होंने कहा कि तेरे को लाइट किसने दे दी है। 

जिसे तूने लाइट ली है उसे तार जुड़ा ले उपरोक्त लाइनमैन के द्वारा आ शब्द का प्रयोग भी किया गया वहीं इस मामले को लेकर हमने मक्सी सुपरवाइजर गणेश अकोदीया को फोन लगाया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया नहीं उपरोक्त लाइनमैन के मोबाइल नंबर 9516829318 भी हमने कॉल किया तो उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया वहीं रविवार होने के कारण एमसीबी में भी केवल दो ही बंदे देखे गए

 और वह भी असमर्थ नजर आए उपरोक्त मामले को लेकर उपभोक्ता द्वारा बिल भी बताया गया जो पूर्णता भरा हुआ है मगर लाइन मेंन नीरज मेवाड़ा के द्वारा उनसे आज शब्द का प्रयोग करते हुए उन्होंने यह बात कही और उपभोक्ता परेशान होता रहा 



आपको बता दे कि उपभोक्ता का मकान का कार्य प्रगति पर है और आज लाइन बंद होने के कारण उसका कार्य काफी प्रभावित हुआ एवं वह मजदूरी पर भी ना जा सका उपरोक्त मामले को लेकर उपभोक्ता ने उपरोक्त लाइनमैन की शिकायत 181 पर भी की हे।

Post a Comment

0 Comments