सेंट जॉन विद्यालय में शुरू हुआ समर कैंप 'एक्सप्लोर'
दबंग देश चापड़ा /
चापड़ा क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान, सेंट जॉन हायर सेकेंडरी स्कूल, चापड़ा में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रारंभ होने पर 1 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक विशेष समर कैंप 'एक्सप्लोर' आयोजित किया जा रहा है। इस कैंप में सेंट जॉन विद्यालय के अलावा अन्य विद्यालयों के छात्र भी पंजीकरण कर भाग ले सकते हैं।इस समर कैंप में डांस, म्यूजिक, ड्रामा, आर्ट एंड क्राफ्ट, कराटे, स्पोर्ट्स, स्पोकन इंग्लिश, टाइम मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल आदि गतिविधियों के लिए इंदौर, उज्जैन, भोपाल सहित विभिन्न क्षेत्रों से विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। ये विशेषज्ञ छात्रों की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने में सहायता करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमान राजेश जी दुग्गड़ एवं डॉ. जे.सी. यादव उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक फादर सोनी एंटनी एवं शिक्षक राहुल एक्कल ने किया।
समर कैंप 'एक्सप्लोर' का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा रिबन काटकर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर विनीता, प्रबंधक फादर सोनी एंटनी एवं अतिथियों ने बच्चों को कैप पहनाकर विषय विशेषज्ञों को गतिविधियाँ शुरू करने का संकेत दिया।
श्रीमान राजेश जी दुग्गड़ ने अपने उद्बोधन में विद्यालय द्वारा इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह कैंप छात्रों की प्रतिभा को निखारने में सहायक होगा। डॉ. जे.सी. यादव ने चापड़ा क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक फादर सोनी एंटनी ने सभी अतिथियों एवं विषय विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन रबीका एक्कल एवं क्षमा सोलंकी ने किया
इस 'एक्सप्लोर' समर कैंप का समापन 15 अप्रैल 2025 को होगा, जिसमें छात्रों के अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा।
यह जानकारी विद्यालय के स्टाफ सचिव मोहित गुप्ता द्वारा प्रदान की गई।
0 Comments