Top News

7 माह में दूसरी बार मोरटक्का पुल की लोड टेस्टिंग हुई शुरू,Load testing of Mortakka bridge started for the second time in 7 months,

7 माह में दूसरी बार मोरटक्का पुल की लोड टेस्टिंग हुई शुरू,

मुकेश खेड़े दबंग देश



बड़वाह /नगर से तीन किमी दूर खंडवा रोड़ पर नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का पुल की लोड टेस्टिंग सात माह में दूसरी बार फिर की जा रही है।शनिवार को इंदौर कमिश्नर के निर्देश पर एनएचएआई ने एसजीएसआईटीएस कालेज इंदौर के विषय विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर के दल के सहयोग से पुल पर लोड टेस्टिंग का कार्य शुरू कर दिया है।20 से अधिक लोगो की संयुक्त टीम दोपहर करीब 1 बजे से पुल की जांच में जुटी है।इस दौरान मशीनों के माध्यम से पुल के पिलर के साथ स्पान की जांच तो की ही जा रही है।साथ ही सूक्ष्मता से सुरक्षा के हर पैमाने पर पुल का अवलोकन किया जा रहा है।निरिक्षण कार्य के दौरान पुल पर से ट्रेफिक बंद नही किया गया था।लगातार पुल पर से एक तरफ से ट्रेफिक निकाला जा रहा था।ताकि अवागमन करने वाले यात्रियों को दिक्कत नही आए।दल के विशेषज्ञो के मुताबिक पुल का निरिक्षण फिलहाल प्रारंभिक चरण में है।पूर्ण जाँच में अभी समय लग सकता है।कितने भार क्षमता के वाहनो को पुल पर से निकलने की अनुमति रहेगी।इस सम्बन्ध में जांच के बाद रिपोर्ट एनएचएआई को सौंप दी जाएगी।


 टेस्टिंग में सकारात्मक परिणाम...


 पुल की जांच कर रहे एसजीएसआईटीएस के प्रोफ़ेसर विवेक तिवारी तिवारी ने बताया की पुल का निरिक्षण किया है।हायवा के माध्यम से ट्राली से पुल के नीचे स्पान को दे देखा गया है।इसकी जांच की गई है की किसी तरह का कोई दरार तो पुल पर नही आए है।हाल ही में पता चला था की पुल से देर रात में बड़ी संख्या में लोडिंग वाहन निकल रहे है।ऐसे में इसकी जांच व लोड टेस्टिंग भी किया जाना बेहद जरुरी था।ख़बर लिखे जाने तक लोड टेस्टिंग में सकारात्मक परिणाम मिले है।आईआरसी के निर्देशानुसार क्लास बी ट्रेफिक पुल पर से निकाला जा सकता है।जिसमे निश्चित स्पीड पर अन्तराल में वाहन निकल सकेंगे,ऐसी उम्मीद है।

पुल पर इंटिग्रेटेड ट्रेफिक सिस्टम शुरू करने पर विचार-प्रोफेसर तिवारी ने बताया की इस व्यस्त पुल की आयु 50 वर्ष से अधिक है।लगातार वाहनों का अवागमन इस पर से होता है।ऐसे में पुल की समय-समय पर जांच व मरम्मत जरुरी है।पुल पर से निकलने वाले कावड यात्रियों व सिंहस्थ के मद्देनजर ट्रेफ़िक मैनेजमेंट को लेकर भी कवायद हो रही है।यही कारण है की प्रशासन इस पुल पर इंटीग्रेटेड ट्रेफिक सिस्टम लगाने पर विचार कर रहा है।जिससे यातयात नियत अन्तराल में,निश्चित स्पीड में पुल पर से निकल सकेगा।वाहनों के आवागमन में पारदर्शिता लाने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post