Top News

प्रधानमंत्री बीजग्राम योजना से कृषक श्री हीरालाल विश्वकर्मा Farmer Shri Hiralal Vishwakarma from Pradhan Mantri Beejgram Yojana

 प्रधानमंत्री बीजग्राम योजना से कृषक श्री हीरालाल विश्वकर्मा

कृषि उत्पादन बढ़ाकर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं

राधेश्याम देवड़ा दबंग देश

शाजापुर/ शुजालपुर के ग्राम कड़वाला के निवासी 38 वर्षीय कृषक श्री हीरालाल पिता श्री हेमराज विश्वकर्मा “प्रधानमंत्री बीजग्राम योजना” से कृषि उत्पादन बढ़ाकर अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं।

कृषक श्री विश्वकर्मा ने बताया कि उनके पास कुल 3 हेक्टेयर जमीन है,जिसमे उनके द्वारा खरीफ में सोयाबीन तथा रबी सीजन में सिंचित  गेहूं और चने की फसल ली जाती है। कृषक श्री विश्वकर्मा द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग विकासखंड शुजालपुर से बीजग्राम योजना अंतर्गत मात्रा 30 किलोग्राम सोयाबीन बीज किस्म RVS 2001-4 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी

शाजापुर/ शुजालपुर के ग्राम कड़वाला के निवासी 38 वर्षीय कृषक श्री हीरालाल पिता श्री हेमराज विश्वकर्मा “प्रधानमंत्री बीजग्राम योजना” से कृषि उत्पादन बढ़ाकर अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं

 श्री पियूष परमार के माध्यम से खरीफ वर्ष 2023 -24 में प्राप्त किया गया था, जिसको उन्होंने अपने खेत में 0.418 हेक्टेयर रकबे में  बोया था तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री पियूष परमार के मार्गदर्शन में बीजोपचार के रूप में कार्बेंडाजिम+मेंकोजेब (साफ) के द्वारा 100 ग्राम मात्रा से बीजोपचार किया था।

 बीजोपचार उपरांत ट्रैक्टर सीड ड्रिल द्वारा बुवाई की गई। बुवाई के समय डीएपी की मात्रा 50 किलोग्राम प्रयोग किया तथा खरपतवार नाशक के रूप में एजिल दवाई का 30 मिली/पंप के हिसाब से 6 पंप का छिड़काव बुवाई के 15 दिन पश्चात किया तथा कीटनाशक औषधि के रूप में

 प्रोफेनोफैस+साइपरमेथिन का 60 मिली/पंप के हिसाब से 6 पंप का छिड़काव बुवाई के 25 दिन पश्चात किया गया। आवश्यकता पड़ने पर बरसात की कमी को देखते हुए एक सिंचाई की तथा बुवाई के 100-110 दिन के बाद फसल की कटाई हाथों द्वारा की गई। इसके पश्चात तौलने पर कृषक श्री विश्वकर्मा को

 औसतन 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन प्राप्त हुआ, जिसको शुजालपुर उपज मंडी में बेचने पर  5200 रुपए प्रति क्विंटल बेचने पर 156000 रुपए प्राप्त हुए तथा प्रति हेक्टेयर के हिसाब से लागत लगभग 50 हजार रुपए हुई, इस प्रकार कृषक श्री विश्वकर्मा ने एक हेक्टेयर से लगभग एक लाख रूपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया।

 श्री विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने दूसरे खेत में घर के बीज से बुवाई की तथा उन्होंने इसका तुलनात्मक अध्यन किया तो बीजग्राम में दिए गए बीज से घर के बीज से  उत्पादन लगभग दुगुना प्राप्त हुआ। साथ ही कृषि विभाग से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा श्री विश्वकर्मा को खेती के संबंध में जानकारी दी जाती है, जिसका प्रयोग करके वे अच्छा उत्पादन प्राप्त कर रहें हैं।

कृषक श्री विश्वकर्मा अन्य कृषक साथियों को भी सलाह देते हुए कहते हैं कि  प्रधानमंत्री बीजग्राम योजना अंतर्गत कृषि विभाग से बीज लेकर अपना उत्पादन बढ़ाएं और अपनी आर्थिक  स्थिती  मजबूत करें।  साथ ही वे योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post