मक्सी औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा देने केलिए कार्यशाला का आयोजन Workshop organized to promote industries in Maksi Industrial Area

 मक्सी औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा देने केलिए कार्यशाला का आयोजन

राधेश्याम देवड़ा दबंग देश

शाजापुर/ मक्सी 

लघु उद्योग भारती एवम मध्यप्रदेश इंडस्टियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि. इंदौर एवम उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्य प्रदेश शासन के सयुक्त तत्वथान में उद्योगों को बढ़ावा देने एवं उनके समस्या के निवारण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन रामको इंडिस्ट्रीज के परिसर में आयोजन किया गया।

लघु उद्योग भारती एवम मध्यप्रदेश इंडस्टियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि. इंदौर एवम उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्य प्रदेश शासन के सयुक्त तत्वथान में उद्योगों को बढ़ावा देने एवं उनके समस्या के निवारण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन रामको इंडिस्ट्रीज के परिसर में आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश जी राठौर कार्यकारी निदेशक मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल कार्पोरेशन डेवप्लीमेंट लिमिटेड इंदौर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिनेश तिवारी जी प्रदेश उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारती विशेष अतिथि आर.के. भंवर चीफ जनरल मैनेजर, श्री हरनाथ वर्मा (ESIC) ,श्री एस.एस.थेनवा कार्यपालन यंत्री, श्री आलोक जी बंसल (बंसल पाइप) ,

श्री किशोर प्रजापति जिला अधक्ष्य लघु उद्योग भारती , श्रीमती प्रियंका डामोर प्रबंधक (MPIDC )इंदौर, कार्यक्रम में समस्त अतिथि का पुष्प माला से स्वागत किया गया, स्वागत भाषण एवम औद्योगिक क्षेत्र की जानकारी श्री संजय जी नेमा अध्यक्ष लघु उद्योग भारती ने दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश जी राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में एक जबरजस्त बदलाव आया है कि पूरे भारत वर्ष में उद्योगों की स्थापना हेतु भारत सरकार एवम मध्यप्रदेश सरकार बहुत गंभीरता से सुक्ष्म लघु मध्यम उद्योगों की स्थापनाओं के लिए प्रयासरत हैं इस वातावरण में युवा एवम उद्यमी बंधुओं को आगे आना चाहिए ,

 जो व्यक्ति उद्योग लगाना चाहते हैं उन सभी लोगों के लिए स्वर्णिम अवसर आया है , शासन प्रशासन अपने स्तर पर सभी सुविधा उपलब्ध करा रही है इसी परिप्रेच्छ में नवीन औद्योगिक क्षेत्र शाजापुर , मक्सी फेस 2 बरंडवा ,आगर , सुसनेर इत्यादि नवीन औद्योगिक क्षेत्र घोषित होकर विकास कार्य शुरू हो गए है, नई युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए ।

श्री राजेश जी राठौर ने बताया कि मक्सी औद्योगिक क्षेत्र में जो प्लॉट खाली पड़े है उन प्लोटो पर उद्योग शीघ्र चालू करवाया जाए ,

लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिनेश तिवारी ने अपने संबोधन में उद्योगों का संचालन करने में क्या क्या कठिनाइयां एवम समस्या है उनके निराकरण हेतु सुझाव दिए एवम शजापुर जिले मे नवीन औद्योगिक क्षेत्र में समस्याओं के निराकरण हेतु 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया 

जिसमे श्री राजेश जी राठौर ,कार्यकारी निदेशक ,मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड इन्दौर , ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया कुछ समस्याओं तुरंत स्थानीय स्तर पर निराकरण किया एवम कार्यशाला में उपस्थित उद्योगपति एवम 

लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी को पूर्ण आश्वासन दिया निम्मलिखित समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जायेगा ।

इस कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती , के सचिव श्री ऋषि पारीक , श्री डॉ दीक्षित ,श्री लल्लन सिंह , श्री प्रमोद वर्मा , श्री लोकेंद्र पारीक , श्री अमृत वर्मा , श्री मुरली सोनी , श्री आकाश बिसानी , श्री योगेश जागिड़ , श्री सुभाष मंडलोई ,श्री N.M. शर्मा ,श्री प्रवीण शर्मा , श्री प्रकाश बंसल इत्यादि उद्यमी बंधुओं ने अतिथियों का स्वागत किया। एवं लघु उद्योग भारती का स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।

कार्यक्रम का संचालन श्री मेहुल भावसार युवा उद्यमी ने किया। आभार प्रदर्शन श्री संजय नेमा जी. एम.रामको इंडस्ट्रीज ने किया

Post a Comment

0 Comments