Top News

मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाईयां, On Mohan Yadav becoming the Chief Minister, BJP burst fireworks and distributed sweets.

 मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाईयां

मुकेश खेड़े दबंग देश  

बड़वाह/अब बड़वाह के विकास की बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुँचाएँगे

शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके विधायक डॉ मोहन यादव सोमवार को मध्यप्रदेश के सीएम बने।इस अप्रत्याशी निर्णय को लेकर डॉ यादव के समर्थको में खासा उत्साह है।चूँकि डॉ यादव का स्थानीय कुछ भाजपा नेताओ से एक विशेष प्रेम एवं लगाव है।

शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके विधायक डॉ मोहन यादव सोमवार को मध्यप्रदेश के सीएम बने।इस अप्रत्याशी निर्णय को लेकर डॉ यादव के समर्थको में खासा उत्साह है।चूँकि डॉ यादव का स्थानीय कुछ भाजपा नेताओ से एक विशेष प्रेम एवं लगाव है।

जिसके चलते वे समय-समय पर बड़वाह आते भी है।जैसे ही डॉ यादव के सीएम बनने की जानकारी मिली वे ढ़ोल-ढमाके के साथ आतिशबाजी करते हुए जय स्तंभ चोराहे पर पहुंचे।यहाँ सभी ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर डॉ यादव के सीएम बनने पर उन्हें बधाई प्रेषित की।इस दौरान कार्यकर्ताओ ने थिरकते भी नजर आए।
शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके विधायक डॉ मोहन यादव सोमवार को मध्यप्रदेश के सीएम बने।इस अप्रत्याशी निर्णय को लेकर डॉ यादव के समर्थको में खासा उत्साह है।चूँकि डॉ यादव का स्थानीय कुछ भाजपा नेताओ से एक विशेष प्रेम एवं लगाव है।

1990 में बड़वाह में एबीवीपी संगठन को डॉ यादव ने तैयार किया था-डॉ मोहन यादव ने एबीवीपी से अपने छात्र राजनीती की शुरुआत की थी।इस दौरान बड़वाह के एबीवीपी संगठन को मजबूत करने में उन्होंने अपनी बड़ी भूमिका निभाई थी।इन्ही दिनों को याद करते हुए उनके तब के मित्र जिनसे आज भी उनके जीवंत सम्बन्ध है,

वे भी इस जश्न में पहुंचे।स्थानीय कार्यकर्ताओ ने पुष्पमाला पहनकर उनका स्वागत किया।नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने बताया की वर्ष 1990 में मोहन यादव निरंतर प्रवास करते थे।बड़वाह में एबीवीपी संगठन को खड़ा करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

इसके साथ ही वर्गो,विभिन्न प्रशिक्षणों,आन्दोलन सहित मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने में डॉ यादव का नेतृत्व मिला है।भाजपा नेता जितेन्द्र सुराणा ने कहा बड़वाह से डॉ यादव का विशेष प्रेम रहा है।हाल ही में बड़वाह कालेज की नवीन बिल्डिंग के लिए य्होने दस करोड़ रूपये का फंड दिया था।

बड़वाह को उनसे उम्मीद करने का पूरा अधिकार है।हम बड़वाह के विकास के लिए उनसे हमेशा मांग करेंगे और हमे विश्वास है की वे पूरा भी करेंगे|बड़वाह के विकास के लिए आने वाला समय बेहतर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post