ग्राम वलन में विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयोजित शिविर में लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने निरीक्षण कर लिया फीडबैक
नितिन वर्मा दबंग देश
पाटी :- विकास खंड में 17 दिसंबर से चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के 14 वें दिन यात्रा ग्राम वलन पहुँची। यहां पर शिविर भी आयोजित हुआ। आयोजित शिविर लोकसभा क्षेत्र खरगोन-बड़वानी के लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल भी विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। सांसद ने यात्रा के दौरान लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और फीडबैक ली।
उन्होंने मौके पर ही लाभार्थियों को लाभान्वित किया तथा उपस्थितजन को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई। सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के करोड़ों लोगों को सरकार की अंत्योदय व जनकल्याण को समर्पित योजनाओं की जानकारी एवं सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वर्ष 2047 तक भारत को एक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके दृष्टिगत यह विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों को सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित शिविर में सैकड़ो लाभार्थियों को लाभ दिया गया। वही शिविर में सभी विभागों अधिकारियों ने अपने स्टॉल लगाकर विभाग की योजनाओं के बारे में उपस्थितजनों को जानकारी दी।
नई तकनीकी से खेती करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ड्रोन कृषि तकनीकी के बारे में लोगो को जागरूक किया वही इस दौरान किसानों को गेहूं की फसल में ड्रोन फ्लाई कर बताया। जिसमें किसानों के समय की बचत होगी और लागत में भी कमी आएगी।
इस दौरान विक्रम चौहान, बंटू त्रिपाठी,सरपंच लाला पटेल,तहसीलदार भूपेंद्र भिड़े,थाना प्रभारी आरके लौवंशी,खंड पंचायत अधिकारी महेंद्र कुमार धार्वे,प्रभारी एसएडीओ कैलाश टैगोर,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुनील मुजाल्दे,संतोष मालवीय,पीएचई के इंजीनियर नवल ब्राह्मणे,सचीव मनीष वर्मा समेत विभागों के अधिकारी कर्मचारी व अन्य मौजूद थे।
0 Comments