Top News

बुरहानपुर की बेटी को मिला यूनिवर्सल लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान . Burhanpur's daughter received Universal Life Time Achievement Award

 बुरहानपुर की बेटी को मिला यूनिवर्सल लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान

इंदौर में यूनिवर्सल हिंदी, साहित्य, संगीत,कला , संस्कृति अकादमी द्वारा पुस्तक विमोचन,कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह हिंदी साहित्य समिति इंदौर में आयोजित किया गया था। 

इंदौर में यूनिवर्सल हिंदी, साहित्य, संगीत,कला , संस्कृति अकादमी द्वारा पुस्तक विमोचन,कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह हिंदी साहित्य समिति इंदौर में आयोजित किया गया था।

जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से कई कवि और कवयित्रीयों ने शिरकत की। जिसमे बुरहानपुर जिले के ग्राम बंभाडा की कवयित्री आरती चौधरी ने नारी जीवन पर हो रहे अत्याचारों और अन्याय पर अपनी रचना की प्रस्तुति दी। जिसमे उन्हें यूनिवर्सल लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

 पिछली बार भी विश्व रिकॉर्ड का हिस्सा रह चुकी है आरती चौधरी बुरहानपुर जिले की नई उभरती हुई कवयित्री है। आरती चौधरी को विभिन्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इनके द्वारा  अधूरे ख्वाब ,

शहीदों की धरती, नारी स्वरूप, शिव-शक्ति मिलाप, स्वतंत्रता दिवस, थक कर ना‌ बैठ राही। यह 5 साझा संग्रह पुस्तकें संकलित किए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post