कॉलोनी के लोग घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा लेंगे तो मैं यहां के बगीचे में बोरवेल करवा दूंगा : विधायक
पुष्प विहार एक्सटेंशनबगीचे के विकास का भूमि पूजन करने पहुंचे, बोले विधायक महेंद्र हार्डिया
आने वाले समय में जल संकट से निजात पाने के लिए इंदौर नगर निगम जहां जल संरक्षण अभियान के तहत वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर लगातार प्रयासरत है और तमाम तरह की बैठकों के साथ ही जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तो वही जनप्रतिनिधि भी विकास कार्यों का भूमि पूजन करने पहुंचने के दौरान रहवासियों से जल सहेजने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की लोगों से अपील कर रहे हैं।
स्वच्छता में इंदौर नंबर वन ऐसे ही नहीं रहता है नगर निगम के प्रयासों के साथ ही जनप्रतिनिधि और नागरिकों की मेहनत और कार्यप्रणाली में बदलाव के चलते इंदौर शहर लगातार एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल करता जा रहा है। स्वच्छता में सिक्सर लगाने के लिए शहर में जल संरक्षण अभियान का हल्ला जमकर मच रहा है जिला कलेक्टर से लेकर नगर निगम के अधिकारी सहित जल संरक्षण अभियान पर जोर दे रहे हैं, इसी कड़ी में रविवार को इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के अंतर्गत पुष्प विहार एक्सटेंशन क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया गार्डन के नव निर्माण का भूमि पूजन करने पहुंचे रहवासियों के इस आयोजन में विधायक हार्डिया का क्षेत्र की नारी शक्ति के साथ ही तमाम लोगों ने जोरदार स्वागत किया विधायक हार्डिया ने विधि विधान से बगीचे का भूमि पूजन किया तो वही अपने विधानसभा के क्षेत्र के लोगों के बीच विधायक हार्डिया ने कहा कि बगीचे का नवनिर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा शहर में जल संरक्षण अभियान को लेकर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जगह लग रहे हैं, यदि इस कॉलोनी के लोग अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा लेंगे तो मैं यहां याने के बगीचे में एक बोरवेल करवा दूंगा, इस दौरान विधायक हार्डिया ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर एक उदाहरण भी दिया और बताया कि उनके घर के सभी किस तरह वर्षों से जल सहेजा जा रहा है जिसके चलते वर्तमान में भारी गर्मी में भी उनके घर और आसपास के बोरिंग पर्याप्त जल प्रदाय कर रहे हैं।
कन्या पूजन करने के साथ हुआ बगीचे का भूमि पूजन
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में बाबा के नाम से मशहूर विधायक महेंद्र हार्डिया अपने समर्थकों और क्षेत्र के रहवासियों के बीच रविवार को सुबह 10 बजे पहुंचे इस दौरान महिलाओं ने पुष्पों से भरी हाथों में थाली लिए उन पर पुष्प वर्षा कर विधायक हार्डिया का जोरदार स्वागत किया, वही विधायक हार्डिया सरल छवि के अनुरूप क्षेत्र में पहुंचते ही लोगों से मेल मिलाप करने लगे और दो कन्याओं के पाद पूजन करने के साथ ही बगीचे की भूमि पर गेती चलाई, और कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान पार्षद संजय कटारिया भी विधायक के साथ दिखे।
यह लोग रहे आयोजन में मौजूद
पुष्प विहार एक्सटेंशन में विकास कार्य के भूमि पूजन के दौरान कृष्ण कुमार वर्मा (सोसाइटी प्रमुख), देवेंद्र पाटीदार
तुलसी नगर प्रमुख राजेश तोमर, के.के. झा साहब,अमित जाकर,
बी.जे. पी. छत्रसाल मंडल अध्यक्ष राम बाबू यादव, प्रतीक परसाई,मंनोज वैध , सतीश काला, योगेश शर्मा, अंकुर ,अंशुल ठाकुर, नवनीत , सुनील सोलंकी , राधेश्याम बंसल , ओम पुरोहित, विपिन गुप्ता, मधुर यादव, गजेंद्र तोमर, अनिल शर्मा जज साहब,विनय भदौरिया,गौतम बलवानी,कपिल रोहरिया,पवन मनुजा, आशीष द्विवेदी,अरविंद पाटीदार, राजावत,सदाराम जलखरे, घनश्याम पारिख, सहित महिला मंडल भी मौजूद रही।
0 Comments