Top News

बिना कम्प्युटर ज्ञान के भविष्य अंधकार जैसा होगा। -परमार Without computer knowledge the future will be like darkness. -Parmar

 बिना कम्प्युटर ज्ञान के भविष्य अंधकार जैसा होगा। -परमार

अतिथियों ने बांटे छात्रों को निःशुल्क टेबलेट,बच्चों के चेहरे पर खुशी।

फोटो 01,02,03 इस प्रकार छात्रों को टेबलेट देते हुए अतिथि 

सुनील कवलेचा दबंग देश रिपोर्टर बिछड़ोद

नगर में मंगलवार का दिन डिजिटल इण्डिया में आगे बढ़ने के उद्देश्य से कवलेचा कम्प्यूटर सेंटर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अतिथी सेवानिवृत्त शिक्षक मांगीलाल परमार, अजय पाटीदार, पी.एल. तिवारी आगर ,आचार्य ईश्वर शर्मा, जितेन्द्र पांचाल, अर्जुन चौधरी, शैलेष शर्मा द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्पलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की अतिथियों ने कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को कंप्यूटर का महत्व बताते हुए कहा

नगर में मंगलवार का दिन डिजिटल इण्डिया में आगे बढ़ने के उद्देश्य से कवलेचा कम्प्यूटर सेंटर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अतिथी सेवानिवृत्त शिक्षक मांगीलाल परमार, अजय पाटीदार, पी.एल. तिवारी आगर ,आचार्य ईश्वर शर्मा, जितेन्द्र पांचाल, अर्जुन चौधरी, शैलेष शर्मा द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्पलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की अतिथियों ने कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को कंप्यूटर का महत्व बताते हुए कहा


 कि आज के युग में कम्प्यूटर का बड़ा ही महत्व है क्योकि भविष्य में बिना कम्प्युटर ज्ञान के भविष्य अंधकार जैसा होगा। सभी विभागों में कम्प्यूटर का बहुत ही आवश्यक महत्व हो गया है इसलिए कम्प्यूटर का ज्ञान आज की जनरेशन को होना अति आवश्यक है अतिथी पाटीदार ओर तिवारी ने संस्था द्वारा छात्रों को दिए गए टेबलेट का महत्व बताने के साथ ही उसका उपयोग ऑनलाईन पढाई के लिए किया जाए न की गेम खेलने में। अपने अन्य मित्रों को भी कम्प्युटर ज्ञान के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया। इस अवसर पर संस्था के व्यवस्थापक मोहन लाल कवलेचा, संचालक गणेश कवलेचा, शिवजित सिंह, कुलदीप सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह चौहान कुमार्डी, शुभम शर्मा, गणेश चौहान, राकेश कुमावत,मीना बैरागी के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन मुरलीधर शर्मा ने किया आभार सुनील कवलेचा मैं माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post