श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आज होगा शुभ आरंभ
दबंग देश अभिषेक जैन
क़ुरवाई:-तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम जरगंवा मैं संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन 11 फरवरी 2022 शुक्रवार से होने जा रहा है जिसमें भक्तों को पूज्य देवी राधा किशोरी के मुख से 7 दिनों तक भगवत कथा का श्रवण कराया जाएगा जिसमें आज 11:00 बजे कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है
ग्राम जरगंवा कथा का समय दोपहर 2:00 से सांय 05 बजे तक रहेगा । जानकारी अनुसार कथा संरक्षक एवं अध्यक्ष एडवोकेट प्रभु दयाल राठौर के अनुसार कथा का आयोजन मैं विशेष रूप से कोरोना नियमों का पालन करने की सभी श्रोताओं से आग्रह बार-बार किया जा रहा है कथा का लाइव प्रसारण सुभारती चैनल पर दिखाया जाएगा एवं सभी के सहयोग से आयोजन भव्य और सफल बनेगा।
Post a Comment