विधायक हरि सिंह सप्रे ने ली गौशाला संचालन समिति की बैठक
दबंग देश अभिषेक जैन
कुरवाई:- शनिवार को जनपद पंचायत भवन मैं कुरवाई जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रेम नारायण तिवारी की उपस्थिति मैं समस्त सरपंच, सचिव ,गौशाला संचालन समिति के अध्यक्षों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक हुई इस बैठक में विधायक हरि सिंह सप्रे ने समस्त अधिकारियों एवं सरपंच सचिव गौशाला संचालन समिति के अध्यक्षों को सभी गौशालाओं के रखरखाव के संबंध में वन टू वन चर्चा कर अधूरे गौशाला निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं भूसा भंडारण के लिए विधायक हरि सिंह सप्रे ने दिए दिशा निर्देशित करते हुए कहां की समस्त पंचायतों में गौशाला संचालित है
जनपद पंचायत के अधिकारी समस्त सचिव एवं सरपंच यह सुनिश्चित करें सभी ग्राम की गौशालाओं के अधूरे निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए विधायक श्री सप्रे द्वारा समस्त गौशाला संचालन समिति के अध्यक्षों से कहा गया की गौ माता की देखरेख कर उनकी चारे एवं पानी की संपूर्ण व्यवस्था की जाए अगर कहीं कमी है
तो उसको पूर्ण किया जाए इस बैठक में उपस्थित कुरवाई जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रेम नारायण तिवारी,अनुविभागीय अधिकारी अंजलि शाह,जनपद पंचायत सीईओ पंकज जैन, जनपद पंचायत इंजीनियर केपी गोस्वामी एवं भाजपा नेता विक्रम सिंह भाजपा नेता सीताराम सैनी तथा सभी सरपंच सचिव एवं गौशाला संचालन समिति के अध्यक्ष सदस्य उपस्थित रहे!!
Post a Comment