किरण फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन द्वारा आने वाली फिल्म "राज़ डर का" का टीजर रिलीज किया गया
इन्दौर/मकर संक्रांति के अवसर पर किरण फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म "राज़ डर का" का टीजर रिलीज किया गया, जिसके प्रोड्यूसर लोकेश शर्मा व प्रमोद जैन है और इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है लखन गौड़ ने | फिल्म के अंदर मुख्य भूमिका में अयान कपूर ,जागृति शेल्के, प्रवीण पुरोहित, पायल राठौड़, आकाश मणि शिवहरे एवं संतोष पाल है , इसमें सभी कलाकार इंदौर एवं मध्य-प्रदेश के अलग-अलग जगहों से है एवं कुछ कलाकारों को मुंबई से भी बुलाया गया है
फिल्म की शूटिंग इंदौर एवं एमपी के कई जगहों पर की गई है | लगभग 3 वर्ष की कड़ी मेहनत वह लगन के साथ इस फिल्म का काम किया गया है और फाइनली अब इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा रहा है और 2 अप्रैल 2022 को इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा | फिलहाल कोविड-19 की वजह से सिनेमा हॉल कई जगहों पर बंद है और कई जगहों पर कब तक चलेंगे कुछ कहा नहीं जा सकता परंतु जब स्थिति सामान्य होगी और सिनेमा हॉल पूर्ण रूप से खुलेंगे तो इस फिल्म को जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा |
फिल्म के डायरेक्टर लखन गौड़ से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि बहुत ही कम संसाधनों के बावजूद लगभग 3 साल की कड़ी मेहनत लगन और जुनून के साथ में इस फिल्म का काम कंप्लीट किया गया है इस फिल्म की पूरी टीम अपनी पूरी मेहनत लगन और ईमानदारी से तब तक इस काम में जुटी रही तब तक की है काम कंप्लीट ना हो गया इस फिल्म को कंप्लीट करने में पूरी यूनिट ने एक टीम की तरह काम किया है सभी ने काफी मेहनत की है तब कहीं जाकर यह फिल्म कंप्लीट हो पाई है और दर्शकों के सामने प्रदर्शित करने के लिए तैयार है
फिल्म की कहानी के बारे में पूछने पर अभी सिर्फ इतना कहा गया है कि यह एक लड़की की कहानी है जो एक लड़की के जीवन संघर्ष को दर्शाती है फिल्म की थीम हॉरर है लेकिन यह एक मोटिवेशनल लव स्टोरी है जो कि काफी अलग है दर्शकों को इस फिल्म में बाकी हॉरर फिल्मों से काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा
फिल्म का म्यूजिक बहुत ही अच्छा है जो कानों को और दिल को सुकून देने वाला है जैसे तैयार किया है प्रकाश मदन मंडलोई ने जो कि इंदौर के छोटे से गांव गाजिन्दा से बिलॉन्ग करते हैं |
इस फिल्म की एक खास बात यह भी है कि इस फिल्म का म्यूजिक अरेंजमेंट एक ऐसे व्यक्ति द्वारा किया गया है जो की आंखों से देख नहीं सकते फिर भी वह पूरा काम कंप्यूटर के ऊपर बिना किसी रोक-टोक के करते हैं इस फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और गानों के म्यूजिक का अरेंजमेंट किया है विजय पांचाल ने जो की इंदौर के दतोदा जैसे छोटे से गांव में रहते हे
उनके साथ काम करके बहुत ही खुशी का अनुभव हुआ जो की एक चमत्कार से काम नहीं हे , लखन गौड़ बताते हे की विजय पांचाल के कंप्यूटर में मॉनिटर ही नहीं हे लेकिन फिर भी वह कंप्यूटर इतने स्पीड में चलते हे और आपने काम को इतनी कुशलता से करते हैं की आप उनको देखकर हैरान रह जाते हे की कैसे वह आखो से देख नहीं पाने के बावजूद भी एक सामान्य व्यक्ति से भी अच्छा कंप्यूटर चला लेते हे उनके साथ काम करना किसी रोमांच से कम नहीं हे।
लखन गौड़ बताते हैं की हमारी पूरी टीम ने पुरे दिल से इस फिल्म को बनाया हे और हमें पूरी उम्मीद और भरोसा हे की ये फिल्म लोगो के दिलों तक जरूर पहुंचेगी |
Post a Comment