बिछड़ौद के प्रेक्टिशनर डॉक्टरों को कर्मयोद्वा के पद से किया सम्मानित।
अल्टरनेटिव मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय योगा प्रशिक
सुनील कवलेचा दबंग देश।
उज्जैन में इलेक्ट्रो होमियोपैथी के जनक डॉ काउंट सिज़र मेटी की 213 वी जयंती के उपलक्ष में अल्टरनेटिव मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय योगा एवं नेचुरोपैथी प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ एस. एस. शर्मा द्वारा दिया गया जिसमें विभिन्न बीमारियों में करने वाले योगासन के बारे में जानकारी दीगई साथ ही योग के रहस्यों पर साइंटिफिक चर्चा की गई। इस आयोजन में कई जिलों से पदाधिकारी उपस्थित हुए ओर योग प्रशिक्षण प्राप्त किया साथ ही मेडिकल ऑफिसर डॉ जितेंद्र शर्मा द्वारा कॉरोना महामारी से बचाव ओर शासन की गाइड लाइन पर चर्चा की गई आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ एस एस शर्मा इंदौर ,डॉ रफीक शेख संचालक इंद्रा गांधी होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज धार , डॉ जितेंद्र शर्मा मेडिकल ऑफिसर जिला चिकित्सालय उज्जैन डॉ अविनाश बुंदिवाल, डॉ सपना बूदिवाल, डॉ राकेश शेरा प्रदेश अध्यक्ष ।डच्।, डॉ हंशराज हरोड़ प्रदेश उपाध्यक्ष , डॉ वी पी तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष ।डच्। ,उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ ओम बैरागी एवं डॉ मंगलेश बैरागी ने किया । आभार ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉ बी आर मालवीय बिछड़ौद गडरोली ने माना ।बिछड़ौद के प्रेक्टिशनर डॉक्टरों को कर्मयोद्वा के पद से किया सम्मानित। नगर में विगत कई वर्षो से अपनी सेवा दे रहे वही पिछले कोरोना कॉल में भी शासन की गाईड लाईन का अनुपालन करते हुवें अपने क्षैत्र में प्रेक्टिशनर के रुप में कार्य किया गया । इनके उत्कृष्ट कार्य के चलते नगर के अल्टरनेटिव प्रेक्टिशनर डॉ. मनोज प्रजापत ,डॉ भोलाराम मालवीय,डॉ राकेश राठौड़, डॉ अरविंद दायमा को संघठन व अतिथि द्वारा कर्मयोद्धा पद से सम्मानित किया गया इस अवसर पर अतिथियों ने इनको प्रस्सथी प्रत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की। वही अन्त में सभी को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट वितरित किए गएं।
अल्टरनेटिव मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय योगा प्रशिक
सुनील कवलेचा दबंग देश।
उज्जैन में इलेक्ट्रो होमियोपैथी के जनक डॉ काउंट सिज़र मेटी की 213 वी जयंती के उपलक्ष में अल्टरनेटिव मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय योगा एवं नेचुरोपैथी प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ एस. एस. शर्मा द्वारा दिया गया जिसमें विभिन्न बीमारियों में करने वाले योगासन के बारे में जानकारी दीगई साथ ही योग के रहस्यों पर साइंटिफिक चर्चा की गई। इस आयोजन में कई जिलों से पदाधिकारी उपस्थित हुए ओर योग प्रशिक्षण प्राप्त किया साथ ही मेडिकल ऑफिसर डॉ जितेंद्र शर्मा द्वारा कॉरोना महामारी से बचाव ओर शासन की गाइड लाइन पर चर्चा की गई आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ एस एस शर्मा इंदौर ,डॉ रफीक शेख संचालक इंद्रा गांधी होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज धार , डॉ जितेंद्र शर्मा मेडिकल ऑफिसर जिला चिकित्सालय उज्जैन डॉ अविनाश बुंदिवाल, डॉ सपना बूदिवाल, डॉ राकेश शेरा प्रदेश अध्यक्ष ।डच्।, डॉ हंशराज हरोड़ प्रदेश उपाध्यक्ष , डॉ वी पी तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष ।डच्। ,उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ ओम बैरागी एवं डॉ मंगलेश बैरागी ने किया । आभार ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉ बी आर मालवीय बिछड़ौद गडरोली ने माना ।
बिछड़ौद के प्रेक्टिशनर डॉक्टरों को कर्मयोद्वा के पद से किया सम्मानित।
नगर में विगत कई वर्षो से अपनी सेवा दे रहे वही पिछले कोरोना कॉल में भी शासन की गाईड लाईन का अनुपालन करते हुवें अपने क्षैत्र में प्रेक्टिशनर के रुप में कार्य किया गया । इनके उत्कृष्ट कार्य के चलते नगर के अल्टरनेटिव प्रेक्टिशनर डॉ. मनोज प्रजापत ,डॉ भोलाराम मालवीय,डॉ राकेश राठौड़, डॉ अरविंद दायमा को संघठन व अतिथि द्वारा कर्मयोद्धा पद से सम्मानित किया गया इस अवसर पर अतिथियों ने इनको प्रस्सथी प्रत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की। वही अन्त में सभी को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट वितरित किए गएं।
Post a Comment