Top News

बीईओं ,बीआरसी ने ब्लॉक के अशासकीय स्कूलों के प्रधानों की बैठक ली। BEO, BRC took a meeting of the heads of the non-government schools of the block.

 बीईओं ,बीआरसी ने ब्लॉक के अशासकीय स्कूलों के प्रधानों की बैठक ली।

स्कुल मान्यता के नवीनीकरण और वैक्सिनेशन पूर्ण करने के दिए निर्देश।

सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया।

जनपद शिक्षा केन्द्र घट्टिया में बुधवार को ब्लॉक के अन्तर्गत आने वालेसमस्त अशासकीय स्कूलों के प्रधानों की बैठक का अयोजन किया गया जिसमेंआगामी मार्च 2022 में जिन स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण होना है उनकोनिर्देश दिए की वह समस्त प्रकार की जानकारी पूर्ण कर नवीनीकरण की फाईलपूर्ण कर जमा करवाए।


 वही इस सत्र में स्कूलों के बच्चें जो प्रोफाईलअपडेट से बचे है उनको प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करे। वही जिनस्कूलों में 15 से 18 वर्ष के बच्चें अभी तक वैक्सिनेशन से वंचित है उनकोप्राथमिकता से स्कूल प्रधान उनका वैक्सिनेशन करवा कर शत प्रतिशत काप्रमाणिकरण उपलब्ध कराए। इस अवसर पर बीईओ दाताराम गनगोरिया ,बीआरसीचन्द्रकान्त फटाले, घट्टिया संकूल प्रभारी उषा दुबे, बीएसी सन्तोषसोलंकी, राजेश पण्डलाय,अशासकीय प्रधान ईश्वर शर्मा बिछड़ौद, गणेशकवलेचा,अर्जुन चौधरी बिछड़ौद, नटवर गुर्जर गुराडिया के साथ ही बडी संख्यामें अशासकीय स्कूल प्रधान मौजुद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post