बालाजी भक्त मण्डल ने हनुमान अष्टमी पर भजन संध्या व मंगलवार को किया संगीतमय सुन्दरकाण्ड।
दबंग देश आगर मालवा।
नगर में हनुमान अष्टमी पर सभी हनुमान मंदिरों में भक्तो के द्वारा आयोजन किया गया इसी काडी में कालेश्वर मंदिर स्थित वीर हनुमान मंदिर पर श्रीबालाजी भक्त मण्डल के सदस्यों ने दिन में चोला श्रृंगार करने के साथ शाम को मंदिर परीसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया वही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया अन्त में सभी ने मिलकर वीर हनुमान की महाआरती कर प्रसाद वितरीत की गई। इस अवसर पर मण्डल के अध्यक्ष मंागीलाल परमार, रमेश कुम्भकार, मोहन लाल राठौर, मनोहर दास बैरागी,अशोक परीहार, दिलीप सिंह चौहान, ब्रजमोहन चोबे, सोनु गुजराती, देवेन्द्र यादव, राहुल सिंह आदि भक्त मोजुद रहे।
अगले दिन मंगलवार को भी भक्तो ने मंदिर परीसर पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड किया गया भक्तो के द्वारा पिछले करीब 4 साल से प्रति मंगलवार को सुन्दरकाण्ड पाठ करते आ रहे है वही अन्य धार्मिक् पर्व पर भी आयोजन करते है। समापन पर महाआरती कर प्रसाद वितरीत की गई। जानकारी सुनील कवलेचा ने दी।
Post a Comment