Top News

बिछड़ौद स्कूल में 15 से 18 उम्र के 153 बच्चों का टीकाकरण हुआ। In Bichrod school, 153 children in the age group of 15 to 18 years were vaccinated.

 बिछड़ौद स्कूल में 15 से 18 उम्र के 153 बच्चों का टीकाकरण हुआ।

बिछड़ौद शा.उ.मा.वि. में कोरोनारोधी 153 बच्चो को लगे टीके। 

सुनील कवलेचा दबंग देश।

15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सिनेशन का महाअभियान सोमवार से शुरु हुआ जिसके अन्तर्गत शा.उ.मा.वि. बिछड़ौद में बनाये गए केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के कर्मचारीयों ने एक जुट होकर वैक्सिनेशन करवाया गया सुबह 9 बजे से ही बच्चों में उत्साह दिखा 

बिछड़ौद स्कूल में 15 से 18 उम्र के 153 बच्चों का टीकाकरण हुआ। In Bichrod school, 153 children in the age group of 15 to 18 years were vaccinated.

कुछ बच्चे समय से पूर्व ही टीका लगवान ेके लिए पहुंच गए वही पहले दिन शासकीय स्कूल के बच्चो के साथ ही अशासकीय स्कूल के बच्चे भी टीकाकरण करवाने केन्द्र पर पहुंचे। 

15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सिनेशन का महाअभियान सोमवार से शुरु हुआ जिसके अन्तर्गत शा.उ.मा.वि. बिछड़ौद में बनाये गए केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के कर्मचारीयों ने एक जुट होकर वैक्सिनेशन करवाया गया सुबह 9 बजे से ही बच्चों में उत्साह दिखा

स्वास्थ्य विभाग के डां. विनोद कुमार चौधरी ने पहले दिन 153 बच्चों का वैक्सिनेशन किया। नोडल अधिकारी रेखा चंदेरिया ने बताया की पहले दिन 153 बच्चों का टीकाकरण किया गया शेष बचे बच्चों का टीकाकरण भी जल्द ही करवाया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ता मौजुद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post