Top News

बिछड़ौद में कोरोना की जांच के लिए 40 लोगों का लिया सेम्पल। A sample of 40 people was taken for the investigation of corona in Bichrod.

बिछड़ौद में कोरोना की जांच के लिए 40 लोगों का लिया सेम्पल

तिसरी लहर की आहट आते ही स्वास्थ्य विभाग भी मैदान में उतरने लगा है जिसके चलते बिछड़ौद में बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर कोरोना की जांच के लिए नगर में सेम्पल लेने पहुंचे  जिसके चलते स्वास्थ्यकर्मी ने नगर के करीब 40 लोगों का कोरोना की जांच के लिए सैम्पल लिया गया । डॉ.  विनोद चौधरी 
तिसरी लहर की आहट आते ही स्वास्थ्य विभाग भी मैदान में उतरने लगा है जिसके चलते बिछड़ौद में बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर कोरोना की जांच के लिए नगर में सेम्पल लेने पहुंचे ा जिसके चलते स्वास्थ्यकर्मी ने नगर के करीब 40 लोगों का कोरोना की जांच के लिए सैम्पल लिया गया ।

 ने बताया की हमें कोरोना की जांच के लिए 40 लोगों की सेम्पल लेने का लक्ष्य मिला था जो शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता प्रभा उपाध्याय,रेखा राठोड ,नुतन प्रजापत आदि मौजुद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post