नवनियुक्त कलेक्टर एवं एसपी ने किया कुरवाई तहसील का दौरा Newly appointed Collector and SP visited Kurwai Tehsil

 नवनियुक्त कलेक्टर एवं एसपी ने किया कुरवाई तहसील का दौरा

दबंग देश अभिषेक जैन

कुरवाई:- नवागत जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एवं पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला संयुक्त रूप से अनु विभागीय कार्यालय एवं तहसील परिसर के सभी शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर भार्गव ने राजस्व विभाग के सबसे निचले कर्मचारी चौकीदारों से चर्चा के दौरान  चौकीदारों की मूलभूत समस्या पर चर्चा करते हुए पूछा कि राजस्व विभाग के अंतिम श्रेणी कर्मचारी चौकीदारों को भरण पोषण हेतु सेवादार के रूप मे जो शासकीय भूमि दी जाती है उक्त भूमि पर उनका पूरा कब्जा है अथवा नहीं कब चौकीदारों ने बताया कि ग्रामों के दबंगों का कुछ भूमिका कब्जा किए हुए हैं एवं चौकीदारों को मात्र ₹400 अनुग्रह राशि प्राप्त हो रही है तब कलेक्टर ने कहा कि जब अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार चौकीदारों की राजस्व भूमि को दबंगों से मुक्त कराने में असमर्थ हो रहे है

कुरवाई:- नवागत जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एवं पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला संयुक्त रूप से अनु विभागीय कार्यालय एवं तहसील परिसर के सभी शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर भार्गव ने राजस्व विभाग के सबसे निचले कर्मचारी चौकीदारों से चर्चा के दौरान  चौकीदारों की मूलभूत समस्या पर चर्चा करते हुए पूछा कि राजस्व विभाग के अंतिम श्रेणी कर्मचारी चौकीदारों को भरण पोषण हेतु सेवादार के रूप मे जो शासकीय भूमि दी जाती है उक्त भूमि पर उनका पूरा कब्जा है अथवा नहीं कब चौकीदारों ने बताया कि ग्रामों के दबंगों का कुछ भूमिका कब्जा किए हुए हैं एवं चौकीदारों को मात्र ₹400 अनुग्रह राशि प्राप्त हो रही है तब कलेक्टर ने कहा कि जब अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार चौकीदारों की राजस्व भूमि को दबंगों से मुक्त कराने में असमर्थ हो रहे है


 तो किसानों को क्या हालात होंगे उन्होंने सख्त निर्देश दिए चौकीदारों की भूमि कब्जे से मुक्त कराई जा कर चौकीदारों को को प्रदान की जावे और संपूर्ण जिले में इसके लिए एक मुहिम चलाकर सभी तहसीलों में दबंग को कब से शासकीय भूमि मुक्त कराकर सेवादारों को उपलब्ध कराई जाए। अनुविभगीय कार्यालयों का निरीक्षण कर प्राचीन बिल्डिंग के रखरखाव के निर्देश दिए गए। राजस्व कार्यों का निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय में टाइपिंग मशीन को देखकर हैरान रह गए उन्होंने संबंधित लिपिक से पूछा क्या आप आज के दौर में टाइपिंग मशीन चलाते हैं सीखने की कोई उम्र नहीं होती आप कंप्यूटर चलाना सीखे। इस मशीन पर आएंगे कार्य नहीं किया जाना चाहिए तहसील प्रांगण में मौजूद किसानों से पूछताछ कर उनके कार्यों की जानकारी ली पत्रकारों से चर्चा के दौरान कलेक्टर भार्गव ने बताया की विद्युत व्यवस्था सुधारने हेतु एवं पुरानी लाइन को बदलने हेतु विद्युत अधिकारियों से चर्चा की जावेगी। शासकीय चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ सुविधाओं में सुधार के लिए प्रयास किया जाएगा। जब मीडिया द्वारा कलेक्टर की जानकारी में लाया गया कि पूर्व सरपंचों पर करीबन एक करोड़ रुपए की की बकाया राशि होने के उपरांत भी जनपद पंचायत द्वारा वसूली कार्रवाई विगत 7 सालों के दौरान नहीं की गई । 

इसी क्रम में कुरवाई नगर से सभी अवैध कालोनियों के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी द्वारा प्रकरण तैयार कर एफ आई आर के लिए जिला कलेक्टर के पास भेजी गई फाइल पर 1 साल के उपरांत भी एफ आई आर नहीं की गई संबंध में कलेक्टर ने बताया मैं  अवलोकन कर कार्रवाई करूंगा ।पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि अभी मैं भौगोलिक जानकारी लेने आई हूं नगर में पुलिस को जागृत करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे जो आम जनता कानूनी जानकारी के साथ न्याय मिल सके। नवीन थाना बिल्डिंग बनने के बाद शहर में स्थित पुराने थाने को पुलिस सहायता केंद्र के रूप में यथावत रखने का आश्वासन एसपी द्वारा मीडिया के पत्रकारों को दिया गया। जिला कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान एसडीओपी ललित सिंह डूंगर एसडीए आरती यादव तहसीलदार हेमंत शर्मा थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments