सावन माह के अन्तिम सोमवार को हाथी पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले श्री मनमहेश। महाकाल मंदिर पहुंचने पर फूलों-रंग और गुलाल से किया गया भव्य स्वागत।
सुनील कवलेचा दबंग देश।
उज्जैन में सावन माह के अन्तिम सोमवार को भस्मारती के बाद बाबा महाकाल का चन्दन, कंकु, भांग, बेल पत्र, फल आदि से अद्भुत शृंगार किया गया। महाकाल के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगी थी। दोपहर एक बजे महाकाल मंदिर में आम भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दि गई से महाकाल की शाही सवारी शाम 4 बजे शुरू हुई सवारी से पहले भगवान महाकाल का पूजन किया गया।
सवारी रामघाट पर पहुंची वहा पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पूजन किया। सवारी हरसिद्धि से निकलकर वापस महाकाल मंदिर पहुंची रामघाट पर सवारी लौटने के बाद मंदिर में दोबारा श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। सवारी में आज भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर चांदी की पालकी में विराजित होकर और श्री मनमहेश हाथी पर विराजित होकर भक्तों को दर्शन देने भ्रमण पर निकले।

Post a Comment