सावन माह के अन्तिम सोमवार को नगर भ्रमण पर नही निकले निलकण्ठेश्वर महादेव।
बिछड़ौद के नन्हे बालको ने जोश और उत्साह के साथ निकाली सवारी। शिवालय पर किया समापन। पालकी में शिव पार्वती गणेश की प्रतिमा रख कर कराया नगर भ्रमण।
सुनील कवलेचा दबंग देश।
उज्जैन जिला मुख्यालय के बिछड़ौद नगर में सावन माह के प्रति सौमवार को निकलने वाली निलकण्ठेश्वर महादेव की सावन माह के अन्तिम सोमवार को निकलने वाली सवारी नही निकाली गई इस सोमवार को भी सवारी समिती के सदस्यों ने मिलकर निलकण्ठेश्वर महादेव का नगर भ्रमण न कराते हुए मंदिर परीसर में ही सवारी को भ्रमण करा कर आरती कर प्रसाद बांटा गया।
बिछड़ौद के नन्हे बालको ने निकाली सवारी। शिवालय पर किया समापन।
नगर में सावन माह के तीसरे सोमवार से प्रशासन के आदेश के कारण निलकण्ठेश्वर महादेव की सवारी नगर भ्रमण पर नही निकले तो सावन माह के अन्तिम सोमवार को नगर के नन्हे बालकों ने शिवजी की छोटी पालकी सजाकर नगर से प्रारम्भ की जो मुख्य बाजार , तराना रोड, रावण टेकरा, बस स्टेण्ड , रपली मार्ग , रावला मार्ग होते हुए शिवालय मंदिर पहुंची सवारी का मार्ग में जगह जगह पर पुजा की गई जहा पर इन बालकों ने आरती कर सवारी का समापन किया और प्रसाद बांटी गई सवारी निकालने में भावेश सोनी, भक्ती बोडाना, सोनिया भीलवाड़िया, गोरी, डुग्गु,आशीष प्रजापत, दीपक, विवेक, हिमांशु, सांवरीया राठौर के साथ ही अन्य बालकगण भी मौजुद रहे।

Post a Comment