Top News

दुर्लभ दस्तावेजों की अथक पथ संग्रहालय द्वारा लगाई गई ग्राम लायरा में प्रदर्शनीExhibition of rare documents in Village Lyra put up by the tireless Path Museum

 दुर्लभ दस्तावेजों की अथक पथ संग्रहालय द्वारा लगाई गई ग्राम लायरा में प्रदर्शनी

दबंग देश अभिषेक जैन

कुरवाई :-  भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर अथक पथ संग्रहालय बीना के राम शर्मा द्वारा हल्कू सिंह राजपूत मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में इरफान खान के सौजन्य से भगवान सिंह राजपूत के साथ में शहीदों क्रांतिकारियों के चित्र एवं दुर्लभ दस्तावेजों की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई इसका शुभारंभ दीप पूजन सरपंच फारुख भाई जनपद सदस्य हनीफ खान चुन्नू खान चौकी प्रभारी जमीर खान महासमुंद छत्तीसगढ़ से पधारे सपनों के हिंदुस्तान के संपादक सरदार उमेश शर्मा अशरफ मामू जफर सरपंच राजेश शर्मा आदि ने भारत मां के चित्र के समक्ष दीप जलाकर अतिथियों का सम्मान किया भगवान सिंह जी राजपूत इरफान खान ने अतिथियों का साल श्रीफल सम्मान किया सरपंच फारुख खान ने बताया कि लायरा में पहली बार लगी इतनी दुर्लभ चित्र एवं समाचार पत्र देखकर हम सबको बड़ा गर्व  की अनुभूति हुई आजादी की लड़ाई में सब ने मिलजुल कर भाग लिया तब हमें आजादी मिली चौकी प्रभारी ने कहा कि सरदार भगत सिंह का नाम सुना  था


 आज ऐसे दुर्लभ चित्र समाचार पत्र फांसी के समाचार को पढ़कर देखकर रोमांचित हो गया संग्रह करता राम शर्मा ने बताया कि आज की बाल विवाह पीढ़ी  को महापुरुषों के जीवन चरित्र परिचय कराना बहुत आवश्यक है यह काम केवल सरकार का नहीं है हम सब को भी यह सब कार्य करना चाहिए  प्रदर्शनी को देखा एवं सराहा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए रश्मि लगाई गई अंत में इरफान भाई और भगवान सिंह ने आभार प्रकट किया  कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए 10:00 से 3:00 तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया इसमें प्रवीण शर्मा और पत्रकार सहित अनेकों बंधु उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post