मोरों की हत्या के विरोध में नमो ग्रुप ने जिला कलेक्टर व वन मंडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन In protest against the killing of peacocks, Namo Group submitted a memorandum to the District Collector and Forest Divisional Officer

 मोरों की हत्या के विरोध में नमो ग्रुप ने जिला कलेक्टर व वन मंडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 नीमच 16 जून 20 21 केबीसी न्यूज़ विगत कई माह से नीमच जिले में शिकारियों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या की घटनाएं निरंतर बढ़ रही है ऐसे में प्रकृति और 7 प्रेमी राष्ट्रीय पक्षी मोर की जनसंख्या में निरंतर कमी हो रही है नमो ग्रुप फाउंडेशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रोशन वर्मा के नेतृत्व में मोरों की हत्या पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम उनके प्रतिनिधि नायब तहसीलदार पिंकी साठे को गुरुवार  17 जून को दोपहर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा  हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में उल्लेख कर बताया कि जिले की जीरन तहसील के ग्राम हरकियाखाल क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर के बड़ी संख्या में मारने की घटना हुई है अवैध शिकारियों द्वारा मोर पंख हड्डियां  को प्राप्त करने के लालच में मोरों की हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है ।

नीमच 16 जून 20 21 केबीसी न्यूज़ विगत कई माह से नीमच जिले में शिकारियों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या की घटनाएं निरंतर बढ़ रही है ऐसे में प्रकृति और 7 प्रेमी राष्ट्रीय पक्षी मोर की जनसंख्या में निरंतर कमी हो रही है नमो ग्रुप फाउंडेशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रोशन वर्मा के नेतृत्व में मोरों की हत्या पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम उनके प्रतिनिधि नायब तहसीलदार पिंकी साठे को गुरुवार  17 जून को दोपहर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा  हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में उल्लेख कर बताया कि जिले की जीरन तहसील के ग्राम हरकियाखाल क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर के बड़ी संख्या में मारने की घटना हुई है अवैध शिकारियों द्वारा मोर पंख हड्डियां  को प्राप्त करने के लालच में मोरों की हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है

ग्रुप फाउंडेशन पदाधिकारीयो ने मोर हत्या की घटना की निंदा करते हुए जिला कलेक्टर से मांग की है कि मोरों की हत्या करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी सजा दिलाने की मांग की गई। ताकि मोरों की हत्या पर अंकुश लग सके और प्रकृति व बरसात प्रेमी मोर की जनसंख्या भी कम नहीं हो।  मोरों की हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच कर तथा जीवित मोरो की जनगणना उनके आहार पानी की व्यवस्था करने और मोरों की रक्षा के लिए मंडल  के पदाधिकारियों से सुरक्षा की गश्त समय सीमा बढाने की मांग की है।  ज्ञापन देते समय प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा जिला महामंत्री गौरव कदम तहसील उपाध्यक्ष विनोद पाटीदार नगर अध्यक्ष योगेश बामनिया ग्राम  हरकियाखाल अध्यक्ष मंगलदास बैरागी भानु कदम ईशु बैरागी राहुल खराड़ी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments