Top News

गांधी जयंती पर सरपंच का उपवास,शिक्षा के मंदिर की जर्जर हालत Sarpanch fasts on Gandhi Jayanti, temple of education in dilapidated condition

  दबंग देश शब्बीर मंसूरी 

नरसिंहपुर- नरसिंहपुर जिले के मेहरागांव में सरपंच माया विश्वकर्मा ने शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत उजागर करने का रास्ता चुना l गांधी जयंती पर जहां देशभर में महात्मा गांधी को याद किया गया वहीं मेहरा गांव की हकीकत कुछ और है जर्जर स्कूल भवन के पुनः निर्माण की मांग को लेकर सरपंच माया विश्वकर्मा और ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय स्थित सुभाष पार्क चौराहे पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक दिवसीय उपवास रखा l

     ग्रामीणों का कहना है कि मेहरा गांव का प्राथमिक विद्यालय लंबे समय से खस्ताहाल स्थिति में है l वर्षों से नए भवन की मांग की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गई आई

    सरपंच माया विश्वकर्मा ने बताया कि स्कूल की जर्जल हालत को लेकर जनसुनवाई में कई बार आवेदन दिए गए मगर किसी प्रकार की कार्रवाई सामने नहीं आईl बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल भवन का पुनःनिर्माण आवश्यक है वही हमारे विधानसभा के शिक्षा मंत्री मौजूद हैं फिर भी कोई कार्रवाई ना होते हुए यह कदम उठाना पड़ा l

Post a Comment

Previous Post Next Post