भारतीय किसान संघ देपालपुर तहसील का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न Training class of Bharatiya Kisan Sangh Depalpur Tehsil concluded

भारतीय किसान संघ देपालपुर तहसील का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न Training class of Bharatiya Kisan Sangh Depalpur Tehsil concluded

देपालपुर तहसील के गौतमपुरा में ग्राम समिति प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ ।

दबंग देश अनिल कुशवाह 

गौतमपुरा । भारतीय किसान संघ देपालपुर तहसील का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ । वर्ग गौतमपुरा के इंगोरिया- देपालपुर रोड पेट्रोल पंप के पास निवास पर किया गया । प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष लीलाधर पटेल ने की प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र में भारतीय किसान संघ के मालवा प्रांत संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी ने भारतीय किसान संघ की संकल्पना व प्रशिक्षण वर्ग के महत्व पर प्रकाश डाला ।

द्वितीय सत्र में भारतीय किसान संघ के संभाग अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने कार्य पद्धति पर विस्तार से चर्चा की भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने रीति नीति पर चर्चा की 

तृतीय सत्र में जिला मंत्री महेश राठौड़ द्वारा ग्राम समिति व हमारे उत्सव के बारे में बताया।

समापन सत्र मैं इंदौर संभाग अध्यक्ष कृष्णपालसिंह राठौड़ द्वारा दत्तोपंत ठेगड़ी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला ।

प्रशिक्षण वर्ग में प्रेमनारायण चौधरी जिला विपणन प्रमुख , राजेंद्रसिंह सोलंकी जिला उपाध्यक्ष, जितेंद्र जोशी जिला सहमंत्री , दिनेश नागर जिला पशु पालन आयाम प्रमुख , गजराजसिंह चौधरी जिला जल आयाम प्रमुख , हंसराज नागर व तहसील और ग्राम समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे । पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया और प्रकृति को हरी भरी करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम का संचालन तहसील मंत्री रतनसिंह चौधरी किया आभार राजेंद्रसिंह दरबार अंबलिया ने माना ।

Post a Comment

0 Comments