उज्जैन से झालावाड़ रेलवे लाइन जनजागरण मंच के द्वारा बाबा बैजनाथ महादेव को आवेदन पत्र सोफा Application form to Baba Baijnath Mahadev by Ujjain to Jhalawar Railway Line Janjagran Manch

उज्जैन से झालावाड़ रेलवे लाइन जनजागरण मंच के द्वारा बाबा बैजनाथ महादेव को आवेदन पत्र सोफा Application form to Baba Baijnath Mahadev by Ujjain to Jhalawar Railway Line Janjagran Manch

दबंग देश मनोज कुमार माली 

उज्जैन से झालावाड़ रेलवे लाइन जनजागरण जिला आगर के रेल प्रेमियों द्वारा, रेलवे लाइन सर्वे में लेटलतिफी और रेल्वे लाईन स्वीकृति में हो रहे विलम्ब तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की राजनीतिक दलों की उदासीनता के चलते

, दिनांक 1 अगस्त 2025 शुक्रवार को बाबा बेजनाथ महादेव आगर को एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया और आग्रह किया भगवान भोलेनाथ, जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि दे और भारत सरकार से जल्द से जल्द उज्जैन झालावाड़ रेलवे लाइन के धरातल पर उतरने तक बचे हुए कार्य को पूर्ण करने की कृपा करें।

         इस दौरान जनजागरण मंच से वरिष्ठ रेल प्रेमि महेंद्र शर्मा, संजय सोलंकी,अजय माली एवं शशिकांत राठौर उपस्थित रहे एवं रोहित जैन, सुमित परमार, हरिनारायण,देवकरण, रमेश चंद्र, विनोद,विजय, राहुल ,निरज,संदिप आदि युवाओं ने प्रार्थना पत्र अर्पण में भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments