प्रतिभा सम्मान समारोह talent award ceremony

प्रतिभा सम्मान समारोह talent award ceremony

लायंस क्लब बड़वाह सिटी ने दसवीं क्लास के बच्चों का सत प्रतिशत रिजल्ट लाने पर किया बच्चों का सम्मान 

मुकेश खेड़े दबंग देश 

बड़वाह/बड़ेल : स्थानीय हाई स्कूल में लायंस क्लब ऑफ बड़वाह सिटी के पदाधिकारियों ने सत्र 2024- 25 में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहने से विद्यार्थियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया । गत वर्ष शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब बड़वाह के सदस्यों ने शिक्षकों एवं अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सम्मानित किया था 

तब लायन छोटेलाल जी चौधरी ने यह घोषणा की थी कि इस विद्यालय में कक्षा 9 वी तथा 10 वीं में जो भी टॉप करेगा उन्हें 2500-  2500का नगद पुरस्कार उनकी ओर से प्रदाय किया जायेगा उसी घोषणा को पूरा करने हेतु लायंस क्लब ने कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें अध्यक्ष लायन राजेश प्यासे , छोटेलाल चौधरी , बाबूलाल जी महाजन , गुरदीप सिंह भाटिया , राजकुमार जी नामदेव , कैलाश जी पुरोहित , गुमान सिंह ठाकुर , के पी साकलें , श्रीमती अनिता विजयवर्गीय , श्रीमती भावना प्यासे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष खुमान जी जाट , उप सरपंच खुमान सिंह चौहान , डॉ.परमार , मोतीसिंह जी आदि ने उपस्थित रहकर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक पर्वत सिंह मुवेल ने कक्षा 10 वीं तथा 09 वीं के द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को कुल 5100 /- रूपये नगद राशि के रूप में दिए ।

 विद्यालय में कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 100% रहने पर लायंस क्लब एवं उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने संस्था प्राचार्य डॉ परेश विजयवर्गीय को पौधा भेंट किया तथा सभी ने पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया । मंडल अध्यक्ष खुमान जाट ने कहा कि इस वनांचल क्षेत्र में साधनों एवं शिक्षकों की कमी के बावजूद भी शतप्रतिशत परिणाम देने के लिये प्राचार्य विजयवर्गीय , स्टॉफ सदस्य एवं विद्यार्थी बधाई के पात्र है , इन सभी ने मिलकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । लायन राजेश प्यासे , (अध्यक्ष) छोटेलाल चौधरी , बाबूलाल महाजन ,निवर्तमान अध्यक्ष बंटू भाटिया , लक्की भाटिया ,सचिव राजकुमार नामदेव आदि ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । लायंस क्लब की ओर से कक्षा 10 वीं सभी विद्यार्थियों को कॉपी तथा लीड पेन भी वितरित किये । श्री छोटेलाल चौधरी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि इस विद्यालय से वर्तमान वर्ष में कक्षा दसवीं की परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाएंगे उन्हें 11000/- की नगद राशि पुरस्कार के रूप में उनकी ओर से दी जायेगी।

कार्यक्रम का संचालन राजकुमार नामदेव ने तथा आभार विद्यालय के शिक्षक विनोद जायसवाल ने व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments