किसान सम्मान निधि की 20 वी किश्त वितरण का वर्चुअल कार्यक्रम अनाज मंडी परिसर में Virtual program for distribution of 20th installment of Kisan Samman Nidhi in Grain Market Complex

किसान सम्मान निधि की 20 वी किश्त वितरण का वर्चुअल कार्यक्रम अनाज मंडी परिसर में Virtual program for distribution of 20th installment of Kisan Samman Nidhi in Grain Market Complex

राकेश सिंह दबंग देश

बदनावर/ कृषि उपज मंडी समिति बदनावर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 20वें संस्करण का आयोजन होने से आज दिनांक 02.08.2025 को किसान सम्मान निधि की 20थी किश्त वितरण का वर्चुअल कार्यकम आयोजित किया गया। 

जिसमें मण्डी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं भारसाधक अधिकारी बदनावर श्री दीपक चौहान एवं मण्डी सचिव श्री मदनसिंह अखाडे, तहसीलदार श्री सुरेश नागर, नायब तहसीलदार श्री सुनिल पीडीयार, भूतपूर्व मण्डी बोर्ड सदस्य श्री राजेश अग्रवाल, भूतपूर्व जिला अध्यक्ष श्री मनोज सोमानी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शेखर यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह पंवार, भारतीय जनता पार्टी जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष श्री जहांगीरलाला भारतीय किसान मजदुर संघ अध्यक्ष श्री प्रकाश धाकड, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री परमानन्द पाटीदार, तथा कृषकगण, व्यापारीगण, हम्माल-तुलैयागण एवं मण्डी कर्मचारीयों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का कार्यालय अधीक्षक श्री महेन्द्र प्रतापसिंह झाला द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Post a Comment

0 Comments