कुंडा विधायक रघुराज प्रतापसिंह (राजा भैय्या) का भाजपा कार्यकर्ता ने किया गर्मजोशी से स्वागत Kunda MLA Raghuraj Pratap Singh (Raja Bhaiya) was warmly welcomed by BJP workers
बड़वाह /उत्तर प्रदेश कुंडा विधायक एवं राजपूत समाज के रघुराज प्रतापसिंह (राजा भैय्या)का श्रावण मास में मध्य प्रदेश में स्थित दो ज्योतिर्लिंग की यात्रा के दौरान उज्जैन महाकालेश्वर भगवान के दर्शन के पश्चात ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने के पूर्व शहर के इंदौर रोड मारवाड़ी ढाबा पर पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर (लाला बना)के नेतृत्व में गर्मजोशी के साथ उनका पुष्प माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
इस अवसर पर यश चौरसिया राजा बाबू जाट कपिल पटेल कुणाल तिवारी चमन पच्छइया सावन पटेल हर्षदीप नायक वेदांत पटेल सूर्य आदिवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।विधायक रघुराज प्रतापसिंह ने कहा कि हमें खुशी है कि श्री महाकाल के दर्शन पाने का अवसर मिला। हमने अपने देश के लिए सद्भावना, प्रेम और शांति के लिए प्रार्थना की है। उसके बाद जय श्री महाकाल ओंकारेश्वर महादेव का उद्घोष भी किया।
0 Comments