7 अगस्त से उज्जैन में होगा प्रदेश स्तरीय चिंतन शिविर एवं राजपूत समागम State level Chintan Shivir and Rajput Sammelan will be held in Ujjain from 7th August
शुजालपुर/ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में आगामी 7 अगस्त 2025 से मध्य प्रदेश की तीर्थ नगरी उज्जैन धाम में प्रदेश स्तरीय चिंतन शिविर एवं राजपूत समागम का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश में बैठकों और कार्यक्रमों की श्रृंखला चल रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को शाजापुर जिले के गोलाना में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कुं. धर्मेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पवार (बंटी बना) का विभिन्न गांवों जैसे मझनिया, बूम तलाई माता मंदिर, मोरटा, निछमा, सगतखेड़ी, जलोदा आम, गोलाना और बोलाई में भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का समापन खेड़ापति हनुमान मंदिर में हुआ।
जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिसोदिया ने अपने संबोधन में बताया कि चिंतन शिविर के माध्यम से समाज में शिक्षा, स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा दिया जाएगा। इस शिविर के दौरान "राजपूत बोर्डिंग" की आधारशिला रखी जाएगी, जो युवाओं को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, संस्कार एवं सांस्कृतिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यह बोर्डिंग न केवल आवासीय सुविधा देगा, बल्कि यह एक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जहाँ राजपूत इतिहास, संस्कृति और मूल्यों की शिक्षा दी जाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश महामंत्री ठाकुर भंवर सिंह कनाडिया ने कहा कि यह शिविर युवाओं को नेतृत्व, करियर मार्गदर्शन, सामाजिक उत्तरदायित्व और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों से जोड़ेगा। उन्होंने इस शिविर को समय की चुनौतियों और समाधान का केंद्र बताया।
गोलाना तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पवार (बंटी बना) ने अपील की कि समाज को संगठित और जागरूक करने वाले इस ऐतिहासिक चिंतन शिविर में सभी करणी सैनिक एवं समाजजन बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इस महाअभियान को सफल बनाएं।
इस भव्य कार्यक्रम में शाजापुर जिले के विभिन्न राजपूत ठिकानों के कार्यकर्ता, समाजसेवी, छात्र-छात्राएं, युवा एवं वरिष्ठजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का उत्साह के साथ स्वागत व सम्मान किया।कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी सुर्या परमार द्वारा दी गई
0 Comments