हरसिद्धि मंदिर में हुआ हल्दी मेहंदी का आयोजन
(अश्विन चोपड़ा दबंग देश)
उज्जैन/विगत दिवस हरसिद्धि मंदिर के विक्रमादित्य हाल में शिव नवरात्रि के उपलक्ष्य में सभी महिला भक्तों के द्वारा भक्ति भाव से हल्दी मेहंदी भजन संगीत का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम हरसिद्धि मंदिर के महंत राजू गोस्वामी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें सभी महिलाओं ने मां हरसिद्धि का हल्दी मेहंदी से पूजन कर सभी में सद्भावना प्रसन्नता एवं सम्पन्नता की प्रार्थना की एवं भजन कीर्तन कर आनन्द उत्साह से नृत्य करते हुए धर्म लाभ अर्जित किया। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य अधिक से अधिक सनातन परिवार में मात्र शक्ति के माध्यम से भक्ति का संचार हो। कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती कल्पना नायक ने उपस्थित सभी महिला भक्तों का अभिवादन, आभार व्यक्त किया।
0 Comments