दबंग देश के प्रधान संपादक उमेश जैन आईजा के नए प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित Dabang Desh's editor-in-chief Umesh Jain elected as new state vice-president of Aija

दबंग देश के प्रधान संपादक उमेश जैन आईजा के नए प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित

दबंग देश के प्रधान संपादक उमेश जैन आईजा के नए प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित Dabang Desh's editor-in-chief Umesh Jain elected as new state vice-president of Aija

इंदौर/ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष डॉ.प्रदीप बाफना महासचिव दीपक दुग्गड की अनुसंशा का अनुमोदन करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए उमेश जैन को नियुक्त किया है। उमेश जैन को आगामी दो वर्षों के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर चुना गया है ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे मध्यप्रदेश में संस्था के बैनर तले सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में उन्नति की आशा व्यक्त की है। मध्यप्रदेश के अध्यक्ष बाफना महासचिव दुग्गड ने उमेश जैन का डिजिटल नियुक्ति पत्र सौपतें हुए राष्ट्रीय व मध्यप्रदेश इकाई की ओर से उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

दबंग देश के प्रधान संपादक उमेश जैन आईजा के नए प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित Dabang Desh's editor-in-chief Umesh Jain elected as new state vice-president of Aija

 उमेश जैन ने कहा संगठन सेवा के पथ और आईजा के रथ पर आप जिनशासन की प्रभावना में अपना सम्पूर्ण योगदान देंगें यही अपेक्षा करता है। संगठन के अध्यक्ष बाफना ने इस संदर्भ में अपने विचार व्यक्त करते हुए सबके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सपनों और विजन को पूरा करने के कार्यक्रम व उनके क्रियान्वयन में आपकी सक्रिय भागीदारी से संगठन मजबूत होगा वही हम सब आपके साथ है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुण्डिया व राष्ट्रीय, प्रदेश चयन समिति के पदाधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उमेश जैन ने कहा कि उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसे वह पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से निभाएंगे उन्होंनें मध्यप्रदेश के सभी जैन पत्रकारों को संगठन से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जैन पत्रकारों के साथ मिलकर वे जैन सिद्धांतों को घर-घर पहुँचाएंगें साथ ही समय समय पर प्रदेश के सामाजिक रचनात्मक कार्यों में भी सहभागिता करते हुए आईजा का नाम बुलंदियों पर ले जायेंगें। उल्लेखनीय है कि उमेश जैन इंदौर 6 वर्षो से पत्रकारिता कर रहे है। वही अपने डिजिटल मार्केटिंग की सुविधाएं प्रदान करते आ रहे है। उनके आईजा प्रदेश उपाध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी ऐसा कहा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments