हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने हेतु बैठक आयोजित |
राकेश सिंह दबंग देश
बदनावर! अति प्राचीन श्री सियाजीत धाम खैडा बदनावर में श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु रविवार को बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि पूर्व समिति के पदाधिकारी ही रहेगे, प्रम्प्रा अनुसार तीन दिवस दिनांक 21 से दिनांक 23/4/2024 तक समस्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाए । बैठक में दुर्गा मित्र मंडल, एवं मां एकवीरा सेवा सस्था के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए ।
जन्मोत्सव समिति के कार्यक्रम संयोजक पंडित रघुनंदन मेहता , अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार , कोषाध्यक्ष सोहन सिंह जाधव, सचिव मांगीलाल पाटीदार , संगठन मंत्री कुलदीप , बलराम, गोपाल, गोकुल पाटीदार,
वरिष्ठ सदस्य पन्नालाल पेंटर , कांतिलाल पाटीदार, सत्यनारायण गोयल, हरिओम सिंह चौहान, लालचंद रावदीया, सुरेश चंद सोलंकी, ईश्वर लाल, दीपक सोलंकी, बाल पुजारी राम मेहता , बुजुर्ग गोपाल जी माली अन्य समिति के सदस्य उपस्थित हुए ।
0 Comments